मदैनिया संपर्क मार्ग पर पुलिया खराब होने से जनता हो रही परेशान

करमा  (सोनभद्र)

      करमा से मदैनिया सम्पर्क मार्ग पर पुलिया के पास सड़क बहुत ही खराब दशा में होने के कारण लगभग 18 - 20 गांव के लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । आये दिन सायकिल व मोटर साईकिल वाले गिरकर चोटहिल हो जाते हैं ।जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले वहां पाइप लगाकर कुछ कार्य करवाया गया था । लेकिन उससे कोई राहत नही मिली । ब्रह्मानंद तिवारी , पन्नर भारती , रबिकान्त तिवारी , ओकार भारती , इन्द्रजीत शुक्ल ,  बिक्रम भारती , दयाशंकर शुक्ल , रामसजीवन तिवारी आदि ग्रामीणों ने सम्बन्धित अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए पुलिया व सड़क निर्माण की मांग की है।



       - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने