जोधपुर के दक्ष आसेरी ने बनाया रामदेव जी मसूरिया का हूबहू मंदिर
जोधपुर : (रिपोटर :- प्रमोद गौड़ )
जोधपुर मे एक छोटे से प्रताप नगर कस्बे मे रहकर आज जोधपुर के दक्ष आसेरी कक्षा आठ मे पढ़ने वाले ने बनाया रामदेव जी मसूरिया का हूबहू मंदिर और उस मंदिर को डीजे के साथ और पैदल यात्रा से बाबा रामदेव जी मसूरिया मे किया अर्पित l मसूरिया के मंदिर मे सभी के द्वारा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया |
इस प्रोजेक्ट के अलावा भी जोधपुर के कही अलग अलग प्रोजेक्ट को बनाया जैसे घंटाघर, वंन्द्रेमातरम ट्रेन, एस 400, संसद आदि प्रोजेक्ट बनाये गये l
Tags:
राजस्थान/ जोधपुर