करमा-सोनभद्र
करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहर्रम का त्योहार शान्ति पूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हो गया।
कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुये थाना क्षेत्र के सभी ग्रामीण मुस्लिम समुदाय के लोग जैसे खैराही, पाँपी, पगिया, सरंगा, बारी महेवा, तिलौली, सिरसिया जेठी, मोकरसिम आदि जगहों के लोगों ने अपने अपने घरों में ही पूरी ज़िम्मेदारी के साथ शांतिपूर्वक जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए मोहर्र्म का त्योहार मनाया।
इस अवसर पर किसी भी चौक चौराहे पर भीड़-भाड़ और ताज़िया देखने को नही मिली। सुरक्षा के दृष्टिकोण से करमा पुलिस हर गांव, हर चौक पर तैनात रही।
- जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज