शिवा एकेडमी सुकृत सोनभद्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस का पर्व
( नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा सबका मन)
सुकृत- सोनभद्र :
दिनांक 26 जनवरी 2026 को जनपद सोनभद्र के करमा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित मान्यता प्राप्त इंग्लिश मीडियम विद्यालय शिवा एकेडमी सुकृत रावर्टसगंज में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि इक़बाल अहमद व विशिष्ट अतिथि रमाशंकर सिंह पटेल (रिटायर्ड फौजी) व विद्यालय के प्रबंधक भूपेन्द्र कुमार पाठक उर्फ डॉ संजय पाठक जी द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात महापुरुषों के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया ।
प्रबंधक महोदय व आए हुए अतिथि गणों द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों द्वारा आए हुए अतिथि गणों का माल्यार्पण किया गया तथा शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को अतिथि गणों, प्रबंधक व प्रधानाचार्य जी द्वारा पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी गई ।
अंत में श्लोक गायन व शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा, सहायक अध्यापक गण अरुण कुमार गुप्ता, राजीव रंजन त्रिपाठी, सहायक अध्यापिका गण कृति पाठक, सुमन कुमारी व अपर्णा त्रिपाठी तथा अतिथि गण, अभिभावक गण व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
Tags:
संपादकीय/ शिवा एकेडमी