आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
10/10/2020
पञ्चाङ्ग
अधिक आश्विन कृष्ण पक्ष 08 शनिवार :
तिथि : अष्टमी दिन 12:43 तक
नक्षत्र : पुनर्वसु रात्रि 08:10 तक
योग : शिव रात्रि 08:40 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:13 बजे
सूर्यास्त - शायं 05:47 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : हस्त तिथि 11 रविवार दिन 03:35 (27 सितम्बर) से
तिथि 08 शनिवार रात्रि शेष 04:05 तक (10 अक्टूबर) तक
सूर्य नक्षत्र संक्रांति फल : सामान्यवृष्टि योग
दिशाशूल - पूर्व
राहुकाल वास - पूर्व
मूल विचार : रेवती/अश्विनी-
तिथि 15 गुरुवार रात्रि शेष 06:02 से
तिथि 03 रविवार दिन 11:11 तक
श्लेषा/मघा-
तिथि 09 रविवार रात्रि 09:12 से
तिथि 11 मंगलवार रात्रि 08:02 तक
पंचक विचार : नहीं
भद्रा : नहीं
पर्व-मुहूर्त : यायिजययोग, पशुक्रय मुहूर्त।
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
सोशल मीडिया में संवेदनशील मुद्दों पर प्रतिक्रिया देने से बचें, कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी, जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलने वाला है, आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन जिम्मेदारियों का दबाव बना रह सकता है, नई संपत्ति खरीदने का योग भी बन रहा है।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
आज आपको अपमानित होना पड़ सकता है, शारीरिक रूप से अस्वस्थ महसूस करेंगे, काम का अतिरिक्त बोझ आपके ऊपर बढ़ सकता है, गले में इंफेक्शन की समस्या हो सकती है, इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है, धैर्य पूर्वक आपको निवेश करना चाहिए।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
व्यापार में अचानक धन लाभ मिलने के योग है, भविष्य के लिए योजना बना सकते हैं, वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी, पूरे मेहनत से अपने काम में लगन शील रहेंगे, अपने प्रोफेशनल ग्रुप से संतुष्ट रहेंगे।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
अचानक कोई खबर मिल सकती है, नौकरी को लेकर कुछ तनाव बना रहेगा, मधुमेह तथा रक्तचाप के रोगियों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखें तो अच्छा होगा।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
आपके हृदय की कोई इच्छा पूरी होने वाली है, पुराने आर्थिक मामले आज सुलझ जाएंगे, मित्रों के साथ बेहतरीन समय व्यतीत कर पाएंगे, बच्चों के प्रति आपका व्यवहार बहुत ही अच्छा रहने वाला है, छात्र अपने पढ़ाई को लेकर गंभीर बने रहेंगे।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
आपको परिश्रम ज्यादा करने की आवश्यकता पड़ सकती है, सरकारी अधिकारियों से आपका संबंध अच्छा बना रहेगा, मनोवांछित फलों की प्राप्ति होने वाली है, परिवार में प्रसन्नता रहेगी, व्यापार में काफी सावधान रहने की आवश्यकता है, आज आपका दिन सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
अपने कार्य प्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है, आपके विचारों में सकारात्मकता बनी रहेगी, दोस्तों के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं, राजकीय सम्मान मिलने का योग बन रहा है, आपके हंसमुख व्यवहार के कारण लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
छोटे बच्चों को नजर लग सकती है, अपनी क्षमता से अधिक काम ना करें, निराशाजनक विचारों से दूर रहे, शरीर में थकावट होने की संभावना है, लंबी यात्रा पर जाने से आपको बचना चाहिए, गृहस्थ जीवन में आज तनाव हो सकता है।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
आज आपका जीवन साथी आपकी पसंद नापसंद का पूरा ध्यान रखने वाला है, दूसरों पर अपना गुस्सा ना निकाले, दिन की शुरुआत बहुत अच्छी होने वाली है, परिवार में आप की प्रतिष्ठा बढ़ेगी, शाम के समय अच्छे भोजन का आनंद लेंगे।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
आपकी उपलब्धियों से बड़े बुजुर्ग प्रसन्न रखने वाले हैं, आपके लिए बेहद आवश्यक है कि आज अपने कार्य क्षेत्र में अनुशासन रखें, विवाह इत्यादि के मामले में जल्दबाजी करना उचित नहीं होगा, परिवार में शांति का वातावरण बना रहेगा, आपके विरोधी आपके ऊपर दबाव बनाने के प्रयास करेंगे।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
दांपत्य संबंधों में रोमांटिक मूड में रहेंगे, प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, राजनीति से जुड़े जातकों को प्रतिष्ठा बढ़ेगी, युवा जातकों को आज प्रेमी जन प्रपोज कर सकते हैं, आप की स्थिति बहुत अच्छी रहने वाली हैं।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
आज आपको परिवार का काफी समर्थन मिलने वाला है, साझेदारी वाले का कारोबार में पारदर्शिता रखना ज्यादा उचित होगा, नहीं तो विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी, धन के कारण आप चिंतित रहने वाले हैं, कई सारे कार्य निश्चित समय से अधिक समय ले सकते हैं, काम में मन नहीं लगेगा।
🌹 राधे राधे🌹
Tags:
राशिफल