आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
19/10/2020
पञ्चाङ्ग
शुद्ध आश्विन शुक्ल पक्ष 03 सोमवार :
तिथि : तृतीया सायं 06:47 तक
नक्षत्र : विशाखा दिन 11:04 तक
योग : आयुष्मान रात्रि 07:03 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:19 बजे
सूर्यास्त - शायं 05:41 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : चित्रा तिथि 8 शनिवार रात्रि 04:05 (10 अक्टूबर) से
तिथि 08 शनिवार दिन 01:46 तक (24 अक्टूबर) तक
सूर्य नक्षत्र संक्रांति फल : खण्डवृष्टि योग
दिशाशूल - पश्चिम
राहुकाल वास - उत्तर-पश्चिम
मूल विचार : ज्येष्ठा/मूल तिथि 04 मंगलवार दिन 09:37 (20 अक्टूबर) से
तिथि 06 गुरुवार दिन 07:29 तक (22 अक्टूबर) तक
रेवती/अश्विनी तिथि 13 गुरुवार दिन 01:15 (29 अक्टूबर) से
तिथि 15 शनिवार सायं 06:19 तक (31 अक्टूबर) तक
पंचक विचार : तिथि 09 रविवार रात्रि 07:29 (25 अक्टूबर) से
तिथि 14 शुक्रवार दिन 03:43 तक (30 अक्टूबर) तक
भद्रा : तिथि 03 सोमवार रात्रि शेष 05:43 (19 अक्टूबर) से
पर्व-मुहूर्त : यायिजययोग, गोक्रय विक्रय, वस्तु विक्रय जातकर्म, नामकरण, शिशुताम्बुल भक्षण, अन्नप्राशन, पूर्व दिशा यात्रा, कर्ण वेध, औषधि सेवन, नया अन्न सेवन, व्यापार मुहूर्त।
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
नौकरी में आपको बहुत दबाव झेलने की आवश्यकता पड़ सकती हैं, अनावश्यक यात्राओं से बचना चाहिए, आपको मानसिक सुख-शांति का भाव बना रहेगा, जल्दबाजी में कोई नया प्रोजेक्ट शुरू न करें, आपको गुस्सा करने से बचना चाहिए।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
आज आपकी अपने परिजनों से भेंट हो सकती है, रिश्तो की अहमियत समझेंगे, जीवनसाथी से आपका आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ेगा, किसी बड़ी कंपनी में नौकरी के अवसर मिल सकते है, व्यवसाय में बदलाव करने का विचार भी बना सकते हैं।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
आज आपको संतान के पक्ष से संबंध मधुर मिलेंगे, इंश्योरेंस क्षेत्र से जुड़े कारोबार में उन्नति होने वाली है, अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रयत्नशील रहेंगे, बुरे लोगों की संगत में बिल्कुल ना रहे, गृहस्थ जीवन को खुशनुमा बनाने का प्रयास करेंगे।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
आज आपके जीवनसाथी की कोई जिद पूरी करनी पड़ सकती है, विरोधी आप की छवि खराब करने की पूरी कोशिश करेंगें, संतान के स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती है, प्रणय संबंधों को लेकर तनाव होने की संभावना भी है।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
महत्वपूर्ण कार्यों में रुकावट पैदा हो सकते है, अष्ठमा के रोगियों को स्वास्थ्य में लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी चाहिए, अनावश्यक खर्चे घर में तनाव का कारण बन सकते हैं, कानूनी मामलों में परेशानी बढ़ सकती है, अपच के कारण मन कुछ उदास रहेगा।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
अपने अनुभव का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे, लोग आपके विचारों से काफी सहमत रहेंगे, आर्थिक दृष्टि से आज का दिन बहुत ही उत्तम रहने वाला है, मीटिंग में आप की काफी प्रशंसा होने के योग भी बन रहे हैं, प्रेमी के विषय में कई तरह के विचार मन में चलते रहेंगे, लोग आपके विचारों से काफी हद तक सहमत रहेंगे, नया काम सीखने के लिए आज का दिन बहुत ही उत्तम है।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
घर में साफ सफाई करने का प्रयत्न करेंगे, आज आपको भागदौड़ ज्यादा करने की आवश्यकता पड़ सकती है, अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, भरोसेमंद लोगों से सहायता लेनी पड़ सकती है, बड़ों की राय लेना आपके लिए काफी आवश्यक रहेगी।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
नए स्रोतों से धन प्राप्त हो सकते हैं, कानून और क्षेत्रों से जुड़े जातकों के लिए काफी लाभप्रद दिन रहने वाला है, आपको अपने ऊपर भरोसा रखने की आवश्यकता है, प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, अविवाहित जातकों के लिए विवाह के नए रिश्ते मिल सकते है।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
घर में परेशानी का माहौल बना रख सकता है, जीवन साथी से अपनी समस्याओं को साझा करें, बुखार और सर्द गर्म होने की आशंका बनी रहेगी, सिर दर्द की समस्या बनी रह सकती है, आपको आज आराम करने की बहुत ही सख्त जरूरत है इसलिए अनावश्यक कार्यों में समय की बर्बादी ना करें।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
आपकी आय में में शानदार वृद्धि होने के योग बन रहे हैं, रोगियों को स्वास्थ्य लाभ मिलने वाला है, जीवन साथी के साथ कहीं घूमने का विचार बना सकते हैं, भाई बहनों से आपको सहायता मिल सकती है।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
पिता की सेहत का ध्यान भी रखना पड़ेगा, कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर अच्छे प्रदर्शन का दबाव बना रहेगा, नई नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं, आप अपनी नेतृत्व क्षमता का कुशल प्रयोग कर पाएंगे, नींद में कमी आ सकती है।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
आज आपको मित्रों और शुभचिंतकों को परखने का अवसर मिलेगा, अपने प्रेमी को प्रपोज कर सकते हैं, आपका आत्मविश्वास कम हो सकता है, विदेश यात्रा का अवसर मिलेगा, जीवनसाथी के विचारों को महत्व दें।
🌹 राधे राधे🌹
-हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल