माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव ने कई विद्यालयों का किया निरीक्षण

करमा  - सोनभद्र 

आज दिनांक- 19 अक्टूबर 2020 को माध्यमिक विद्यालयों को शर्तों का पालन करते हुए कक्षा 09 से 12 तक की कक्षा चलाने की अनुमति का निरीक्षण करने के लिए अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद शिवलाल एवम् डीआईओएस राम सरन द्विवेदी की टीम ने कर्मा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किए। 

एवम् उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप विद्यालय संचालन किए जाने हेतु निर्देश दिए। अपर सचिव ने बताया कि कर्मा स्थित मोती सिंह इंटर कालेज, हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया, राजकीय इंटर कालेज खैरपुर, मा विंध्यवासिनी इंटर कालेज पापी, बगही, राबर्ट्सगंज विद्यालयों का निरीक्षण किया। अधिकांस विद्यालयों में गाइड लाइन के अनुरूप शिक्षण कार्य मिला, जहां कमी पाई गई उन्हें भी व्यवस्था पूर्ण करने की हिदायत दी गई। आज पहला दिन होने के कारण विद्यालयों में उपस्थिति कम देखी गई। हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया में छात्र छात्राओं की संख्या 200 से अधिक मिली, एवम् विद्यालय में सोसल डिस्टेसिंग की व्यवस्था एवम् सेनेटाइजर, मास्क, मास्क डस्टबिन, बच्चो को आने जाने वाले मार्ग पर सफेद घेरा शौचालय, साफ - सफाई, पानी की व्यवस्था उत्तम मिलने पर अपर सचिव ने प्रशंसा की। डीआईओएस राम सरन द्विवेदी ने अच्छी व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र के कार्यों की सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने