समाजसेवी गुड्डू उर्फ आदित्य नारायण जी के द्वारा बाँटी गयी राहत सामग्री।

नौगढ़ (चंदौली)

वैश्विक महामारी में संकट से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों को समाजसेवी गुड्डू उर्फ आदित्य नारायण जी के द्वारा बांटी गई राहत सामग्री ग्राम पंचायत बसौली नौगढ़ चंदौली में समाजसेवी के द्वारा इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं आज लालता पुर हनुमान पुर और बसौली गांव में ऐसे ही असहाय गरीब जरूरतमंद लोगों को 400 पैकेट राशन सामग्री जिसमें आलू चावल दाल मसाला डिटॉल साबुन इत्यादि सामग्रियों का वितरण किए साथ ही 600 लोगों को मास्क और डिटॉल साबुन का भी वितरण किए।
   
     लोगों का कहना है कि गुड्डू जी ने हमेशा गरीबों की मदद करते हैं ग्राम पंचायत बसौली नौगढ़ चंदौली में राहत सामग्री वितरण का शुरुआत इन्हीं के द्वारा हुआ था यह समय-समय पर लोगों के घर संपर्क करके पता भी लगाने का काम कर रहे हैं कि किसी के घर में खाने-पीने कोई दिक्कत तो नहीं है उसी के मुताबिक खाद्य सामग्री का वितरण किए लोगों का मानना है कि इस संकट की घड़ी में जो सहयोग करता है वास्तव में वह सराहनीय है।
                     

                         - मदन मोहन की रिपोर्ट 

               

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने