सीबीएसई : 09 वीं - 12 वीं के पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत तक घटाने का निर्णय ।

BREAKING NEWS : 
सीबीएसई : 09 वीं - 12 वीं के पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत तक घटाने का निर्णय 
    
कोरोना वायरस महामारी के कारण छात्रों को पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है , सीबीएसई उसकी भरपाई की कोशिश में लगी हुई है । पढ़ाई में हुए इस नुकसान के मद्देनजर छात्रों का मानसिक दबाव कम करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने 09 वीं और 12 वीं कक्षा के पाठयक्रम को घटाने का फैसला किया है । केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को बताया कि पाठयक्रम को 30 प्रतिशत कम करने का फैसला लिया गया है । उन्होंने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि देश और दुनिया में कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सीबीएसई को पाठ्यक्रम को संशोधित करने और कक्षा 09 वीं से 12 वीं के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम के दबाव को कम करने की सलाह दी गई थी । वहीं हाल ही में काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने भी अगले एकेडमिक सेशन में 10 वीं - 12 वीं के सभी प्रमुख विषयों के सिलेबस को 25 फीसदी तक कम करने की घोषणा की है । इस सम्बंध में बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर बताया कि मौजूदा सत्र 2020 - 21 के दौरान अनुदेशात्मक घंटों में होने वाले नुकसान के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है । उधर सीबीएसई के इस बड़े फैसले के बाद संभावना जताई जा रही है कि इससे छात्रों का मानसिक तनाव कम होगा और वे अपनी प्रतिभा का बेहतर तरीके से प्रदर्शन कर सकेंगे।



               - हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट 




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने