शिवाको रॉक थंडर सोतोकॉन द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
(विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत)
गुरमा, सोनभद्र :
शिवाको रॉक थंडर सोतोकान कराटे एसोसिएशन सलखन सोनभद्र के तत्वाधान में प्रभात फेरी कराटे खिलाड़ियों के साथ निकालकर सीनियर जूनियर बालक और बालिका वर्ग का कबड्डी प्रतियोगिता ग्रामोंद्योग खादी भंडार सलखन बाजार के प्रांगण में आयोजन किया गया।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपदीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता किया गया था जिसमें जनपद के विभिन्न गांवों शहरों से खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग़ जिसमें टीम सलखन (A) तथा सलखन (B) ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया कैप्टन सनी वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान बेबी ने प्राप्त की द्वितीय स्थान सलखनरॉक टीम कैप्टन उज्जवल निकेश तथा बालिका वर्ग में सुचिता प्रजापति इसी क्रम में सब जूनियर वर्ग से टीम (रॉक थंडर) सलखन बालक वर्ग में मोहम्मद अली प्रथम स्थान हासिल किया एवं द्वितीय स्थान अवई कैप्टन विष्णु जायसवाल आदि खिलाड़ियों ने प्राप्त किया। कार्यक्रम संचालन खुशबू यादव ने किया ।
इन सभी विजेता टीम को एसपी जिला अध्यक्ष माननीय रविकांत जी एवं कराटे अध्यक्ष दीपचंद भारती जी
कोषाध्यक्ष सुनील राव जी
एसपी सचिन सोनू जी आदि अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहना कर के किया सम्मान तथा समाज सेवी अश्वनी राज, प्रदीप मोदनवाल, गुलाब चंद्र उर्फ सेवानेता
डीएस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल
डायरेक्टर शिक्षक एवं शिक्षिका आदि लोग हजारों की संख्या में कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद उठाएं वही सेंसेई किशन राज karate कोच ने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की कामना की बधाई देते हुए भारत देश को आजाद कराने वाले वीर सपूतों को नमन किया।