राष्ट्रीय बेबीनार कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
शिक्षा और साहित्य पर आधारित वेबीनार का आयोजन डॉक्टर बृजेश महादेव द्वारा किया गया।
12 जुलाई 2020 को गूगल मीट के माध्यम से शिक्षा और साहित्य पर राष्ट्रीय बेविनर का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ जिसका संचालन शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ बीके सिंह महादेव ने किया। वेबीनार में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राज्यों से शिक्षक बंधु जुड़कर अपने विचार व्यक्त किए. छत्तीसगढ़ से श्री राम लखन सिंह अंबिकापुर तो पर प्रकाश डाला, संतोष बैस बलरामपुर ने शिक्षा की उपयोगिता को बताया, गया प्रसाद बैस कोरबा समाज में शिक्षा और साहित्य के योगदान की बात दोहराई, हरिशंकर बैस सूरजपुर ने समाज पर साहित्य के प्रभाव को बताया, विवेक बैस बलरामपुर ने समाज और व्यक्ति के विकास में शिक्षा के महत्व को बताया, मध्य प्रदेश से सर्वश्री सत्यभान सिंह शहडोल शिक्षा और साहित्य का समाज पर प्रभाव के बारे में अपनी बात रखी, राम कल्याण बैस शहडोल ने शिक्षा को व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास में सहयोगी बताया, उत्तर प्रदेश से श्री अवधेश कुमार सिंह घोरावल सोनभद्र ने साहित्य को समाज का दर्पण बताएं, मेघनाथ प्रसाद डोड़हर, बीजपुर सोनभद्र शिक्षा के महत्व को बताया। श्री महेंद्र प्रसाद सिंह लखनऊ साहित्य का समाज पर प्रभाव को समझाया,श्री राजेश कुमार घोरावल सोनभद्र श्री जितेंद्र सिंह बैस मिर्जापुर ललित सिंह चोपन सोनभद्र आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर लाल सुंदर सिंह, khamhriya singrauli (m.p.) डॉ. जितेंद्र कुमार, मिर्ज़ापुर शिवशंकर सिंह- सिल्पी, घोरावल, सोनभद्र, हृदेश कुमार सिंह ,चोपन सोनभद्र श्री ललीत बैस ठाड़पाथर छग, हरिगोविन्द- सिल्पी, घोरावल, सोनभद्र ई अवधेश सिंह , भरहरी , सोनभद्र, Phool Singh, Robertsganj, Sonbhadra शंकर सिंह ,रावर्ट्सगंज, सोनभद्र , कमला प्रसाद,घुवास, घोरावल, सोनभद्र , संतोष कुमार,जमुअल,चोपन, सोनभद्र , अनिल कुमार प्रयागराज, महेन्द्र सिंह घोरावल वेबीनार में सम्मिलित और अपने विचार रखें. अंत में डॉ बृजेश महादेव ने ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबीनार में प्रतिभाग करने वाले सभी बंधुओं का आभार किया और अंतः करण से धन्यवाद दिया।
-गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट
शिक्षा और साहित्य पर आधारित वेबीनार का आयोजन डॉक्टर बृजेश महादेव द्वारा किया गया।
12 जुलाई 2020 को गूगल मीट के माध्यम से शिक्षा और साहित्य पर राष्ट्रीय बेविनर का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ जिसका संचालन शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ बीके सिंह महादेव ने किया। वेबीनार में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राज्यों से शिक्षक बंधु जुड़कर अपने विचार व्यक्त किए. छत्तीसगढ़ से श्री राम लखन सिंह अंबिकापुर तो पर प्रकाश डाला, संतोष बैस बलरामपुर ने शिक्षा की उपयोगिता को बताया, गया प्रसाद बैस कोरबा समाज में शिक्षा और साहित्य के योगदान की बात दोहराई, हरिशंकर बैस सूरजपुर ने समाज पर साहित्य के प्रभाव को बताया, विवेक बैस बलरामपुर ने समाज और व्यक्ति के विकास में शिक्षा के महत्व को बताया, मध्य प्रदेश से सर्वश्री सत्यभान सिंह शहडोल शिक्षा और साहित्य का समाज पर प्रभाव के बारे में अपनी बात रखी, राम कल्याण बैस शहडोल ने शिक्षा को व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास में सहयोगी बताया, उत्तर प्रदेश से श्री अवधेश कुमार सिंह घोरावल सोनभद्र ने साहित्य को समाज का दर्पण बताएं, मेघनाथ प्रसाद डोड़हर, बीजपुर सोनभद्र शिक्षा के महत्व को बताया। श्री महेंद्र प्रसाद सिंह लखनऊ साहित्य का समाज पर प्रभाव को समझाया,श्री राजेश कुमार घोरावल सोनभद्र श्री जितेंद्र सिंह बैस मिर्जापुर ललित सिंह चोपन सोनभद्र आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर लाल सुंदर सिंह, khamhriya singrauli (m.p.) डॉ. जितेंद्र कुमार, मिर्ज़ापुर शिवशंकर सिंह- सिल्पी, घोरावल, सोनभद्र, हृदेश कुमार सिंह ,चोपन सोनभद्र श्री ललीत बैस ठाड़पाथर छग, हरिगोविन्द- सिल्पी, घोरावल, सोनभद्र ई अवधेश सिंह , भरहरी , सोनभद्र, Phool Singh, Robertsganj, Sonbhadra शंकर सिंह ,रावर्ट्सगंज, सोनभद्र , कमला प्रसाद,घुवास, घोरावल, सोनभद्र , संतोष कुमार,जमुअल,चोपन, सोनभद्र , अनिल कुमार प्रयागराज, महेन्द्र सिंह घोरावल वेबीनार में सम्मिलित और अपने विचार रखें. अंत में डॉ बृजेश महादेव ने ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबीनार में प्रतिभाग करने वाले सभी बंधुओं का आभार किया और अंतः करण से धन्यवाद दिया।
-गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट