संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने अपने ही घर में लगाई फांसी

करमा  (सोनभद्र)

स्थानीय थाना क्षेत्र के सिलहटा गांव में शुक्रवार की दोपहर एक व्यक्ति ने अपने घर में ही फंदे से लटक कर अपनी इह लीला समाप्त कर ली । प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक कुमार सिंह पुत्र श्रीनाथ, उम्र लगभग 40 वर्ष अपने ही घर में फंदा बनाकर झूल गया ।परिजनों ने फौरन आनन - फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया । इसके बाद परिजन शव को लेकर अपने घर को चले गए ।सूचना पाकर मौके पर पहुँची करमा पुलिस ने मौके पर मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही करके शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने