करमा (सोनभद्र)
स्थानीय थाना क्षेत्र के सहपुरवाकलां गांव में मोटर साईकिल सवार कुछ लोग एक युवक का शव उसी के घर के सामने फेंक कर फरार हो गए , शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक के पिता फेंकूराम पुत्र हिरामन ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । फेकूराम ने तहरीर में लिखा है कि 31 जून को प्रात : 10 बजे खुटहनियां गांव निवासी एक व्यक्ति उसके पुत्र ओमप्रकाश को लकड़ी काटने के लिए घर से ले गए थे । तीन दिन तक उसका कोई पता नहीं चला । शुक्रवार को अपराह्न एक बजे एक मोटरसाईकिल से कुछ लोग पहुंचे और उसके पुत्र का शव उसी के घर के सामने फेंक कर फरार हो गए । शव घर के सामने पड़ा देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक के पिता ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया । मामले में करमा थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट - गोविन्द प्रसाद पाण्डेय