नगर पालिका के द्वारा दुकान आवंटन में मनमानी व धांधली करने का लगा आरोप

रावर्ट्सगंज-सोनभद्र 
        नगर पालिका द्वारा बनी दुकानों के आवंटन प्रक्रिया में वर्षों से जमे , आवंटन सूची के सर्वे में नाम रहने तथा स्टाम्प व 5000 रुपये नगद राशि जमा करने के बावजूद दुकान न मिलने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
      नीरज विश्वकर्मा ने नगर पालिका कार्यालय में अपनी मांग रखते हुए आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा किये गये सर्वे में मेरा हमेशा नाम रहा है व इसी आधार पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष द्वारा 2017 में ही दुकान आवंटन हेतु 5000 रुपये व 100 रुपये का सादा हस्ताक्षर युक्त स्टाम्प जमा कराया गया था किंतु 7 जुलाई 2020 को नगर पालिका द्वारा आवंटन प्रक्रिया में मेरी दुकान आवंटन नही किया गया जबकि पुरानी 32 लोगों के लिस्ट में 4 - 5 नए लोगों का नाम जोड़ दिया गया है, जिनको दुकान आवंटित कर दिया गया है वे लोग मौके पर काबिज नही हैं और न ही कभी थे । जबकि हम लोग मौके पर काबिज है। यही आरोप मोहन कश्यप, अनिल कुमार गुप्ता, मदन लाल सिंह समेत अन्य लोगों का भी है। लोगों ने मांग किया कि नए सिरे से दुकान आवंटित किया जाए। नगर पालिका प्रशासन पर मनमानी का आरोप भी लगाया गया है।


     - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने