विषम परिस्थितियों में सफाईकर्मी की मौत, मचा हड़कंप

रॉबर्ट्सगंज- सोनभद्र :
रॉबर्ट्सगंज के बढ़ौली गांव के पास संतनगर में एक सफाईकर्मी की अचानक विषम परिस्थिति में मौत हो गई। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सफाईकर्मी का नाम मदन चौरसिया बताया गया जो कि रॉबर्ट्सगंज के संतनगर मोहल्ले में रहता था। स्थानीय लोगो का कहना हैं कि सोमवार के दिन वह अपने कुछ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने लखानिया दरी अहरौरा गया था वहां पर खाने पीने का इंतजाम भी था और वहां से आने के बाद घर जाकर सो गया फिर उठे ही नहीं, उनके परिवार वालों का कहना हैं कि हमने बहुत प्रयास किया लेकिन यह उठे ही नहीं। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रशासन कार्यवाही करने में पूरी तरह से सहमत नहीं है। परिजनों का कहना कि इस घटना की जांच होनी चाहिए।
इस घटना से परिजनों में शोक की लहर फैली हुई है।


    - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने