आज का राशिफल

आज का राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ।

‌       19/08/2020
‌              बुधवार
‌          मास-भाद्रपद
‌           पक्ष- कृष्ण
‌     तिथी-  अमावस्या
‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
‌ आप ऑफिस में चर्चा का केंद्र रहेंगे लेकिन आप अपने काम में व्यस्त रहेंगे दूसरों की आर्थिक और मानसिक सहायता करने का प्रयास करेंगे संतान के भविष्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं कुछ मित्र और रिश्तेदार आपसे इर्ष्या भाव रख सकते हैं।
‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
‌ पढ़ाई में मन नहीं लगेगा उच्च रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधानी रखनी चाहिए अचानक से किसी योजना में फेरबदल करना पड़ सकता है अनावश्यक कार्यकलापों में अपना समय बर्बाद ना करें महंगी वस्तुओं को आज खरीदने से बचना चाहिए।

3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा )
दिन का पर्याप्त आनंद उठाएंगे आपके सद्व्यवहार से आपके आसपास के लोग आनंदित रहेंगे भाग्य आपका साथ देगा स्वास्थ्य लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा हंसी मजाक में जीवनसाथी की भावनाओं को आहत न करें।

4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
अपने काम के प्रति ईमानदार रहें बेवजह की यात्रा न करें परिवार की जिम्मेदारियों में उलझे रहेंगे मन में तनाव रहेगा भावुकता में निर्णय ना ले पाचन प्रणाली में कुछ समस्या रहेगी।

5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
आपका मन प्रसन्न रहेगा लोग आप से सलाह लेना पसंद करेंगे धन की आवक बढ़ेगी ईश्वर का ध्यान करके काम करें सफलता मिलेगी प्रेमी जन से सभी बातें शेयर ना करें संतान की  ज़िद से परेशान रहेंगे।

6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
 जीवन साथी के साथ वैचारिक मतभेद बढ़ेगा माता के क्रोध का शिकार हो सकते हैं सरकारी अधिकारियों से संबंध खराब न करें मन में बिना बात के डिप्रेशन रहेगा भाग्य आपका साथ नहीं देगा।

7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
कैरियर में बड़े अवसर मिल सकते हैं बच्चों की सलाह आपको अवश्य लेनी चाहिए आपके ऊपर से तनाव कम होगा भाग्य पूरी तरह से आप को समर्थन देगा उच्च पद प्राप्त हो सकता है।

8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी  यू  )
चुनौतियां का अच्छी तरह से सामना करेंगे आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा बास आपकी पदोन्नति प्रस्तावित कर सकता पैतृक संपत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं कारोबार में नए ऑर्डर मिलने से उत्साहित रहेंगे।

9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
प्रियजनों और शुभचिंतकों से फोन पर विस्तार से बात होगी धार्मिक कार्यों में मन लगाएंगे अपने खर्चे में कमी करने का विचार बनेगा शरीर में स्फूर्ति और ताजगी रहेगी गृहस्थ समस्या कम होगी।

10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
प्रिय जन आपकी भावनाओं को समझ नहीं पाएंगे सर्द गर्म का शिकार हो सकते हैं ससुराल पक्ष से संबंध अच्छे रखें आज से रिश्ते में प्रेम और रोमांस में कमी आ सकती है दिन सामान्य तौर पर अच्छा नहीं रहेगा।

11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
 नया कार्य शुरू करने के लिए दिन जबरदस्त रहने वाला है मान सम्मान और धन लाभ होने के प्रबल योग हैं रुका हुआ कार्य बहुत ही आसानी से शुरू हो जाएगा प्रेमी जन के साथ मौज मस्ती का आनंद उठाएंगे कार्यक्षेत्र में आपकी तत्परता का लाभ मिलेगा।

12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
व्यवसाय की योजना लाभप्रद सिद्ध होगी वरिष्ठ व्यक्तियों का सहयोग मिलेगा नौकरी पेशा जातकों को तनाव रहेगा लोगों पर सहज भरोसा करने से बचें बेवजह के झगड़ों में उलझना उचित नहीं होगा।


          - हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने