करोना महामारी में ग्राम्या संस्थान नौगढ़ चंदौली के द्वारा बांटा गया बच्चों को राहत सामग्री

नौगढ़ - चंदौली 
कोरोना महामारी में खाने पीने से जूझ रहे परिवारों में ग्राम्या  संस्थान एवं आशा फार एजुकेशन के सहयोग से आज मंगलवार को 200 परिवारों में खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया संस्थान 

की निदेशक बिंदु सिंह ने बताया कि लालतापुर, बसौली, हनुमानपुर, भैसौड़ा मझगावाँ आदि गांव के चिन्हित परिवारों में 10 किलोग्राम आटा, 10 किलोग्राम चावल, 
5 किलो दाल, 5 किलो आलू, 1 किलो तेल, 1 किलो नमक, वाशिंग पाउडर, साबुन, बिस्किट एवं मास्क का वितरण किया गया इस दौरान संस्थान के सुरेंद्र ने 
कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर रामबली श्री राम, रामविलास, मदन मोहन, हरिचरन, रामा, गणेश, शिवानंद आदि लोगों ने सहयोग किया।

      -ब्लॉक ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने