करमा- सोनभद्र :
कल रविवार को स्थानीय क्षेत्र के ककराही, परसौना, बिरहुलिया गांव में चला विधुत विभाग के जेई विनय कुमार गुप्ता, एस एस ओ इन्द्र जीत एस एस ओ ज्ञानप्रकाश मौर्य, करन चौहान संविदा लाईनमैन पसहीं सोनभद्र की टीम ने छापेमारी किया।
कटियावालों में हड़कम्प मचा हुआ है। मोनो ब्लॉक, समर सेबल संचालक अवैध कनेक्सन धारको में हड़कम्प मचा रहा, धान की फसलों में पानी की आवश्यकता होने के कारण लोग अवैध तरीके से सिचाई कर रहे है जिसमें आज 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया हैं।
विधुत विभाग के छापेमारी से लोग सहमे हुए हैं।
- ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज