रावर्ट्सगंज- सोनभद्र
विन्ध्य कन्या पी0जी0कालेज, राबर्ट्सगंज द्वारा 24 अगस्त को नई शिक्षा नीति 2020 पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर हिन्दी मर्मज्ञ डॉ0क्षमा शंकर पाण्डेय के आशीर्वचन से हुई।कार्यक्रम में डी0एस0एन0कालेज, उन्नाव के शिक्षाशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0सुदर्शन सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और भावी शिक्षक विषय पर अपने व्याख्यान में कहा कि शिक्षक शैक्षिक प्रक्रिया की धुरी है बिना इनके सशक्तिकरण के हम बेहतर शिक्षा,शिक्षार्थी,समाज व् राष्ट्र की कल्पना भी नही कर सकते।हमे शिक्षण पेशे की प्रतिष्ठा को शिखर तक ले जाने के लिए जरुरी नैतिकता व् विश्वसनीयता में सुधार करना होगा।उन्होंने भावी शिक्षकों के पाठ्यक्रम व् भर्ती प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब शिक्षक बनने का एक पाठ्यक्रम होगा जिसे चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी0एड0 के नाम से जाना जायेगा।शिक्षक पात्रता परीक्षा को पेडोगाजी आधारित व अत्यधिक मानकीकृत किया जायेगा। शिक्षण कौशलों का प्रदर्शन व् साक्षात्कार भी शिक्षक भर्ती के आधार बनेंगे।वेबिनार में लालता सिंह पी0जी0 कालेज, अदलहाट की असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ0अंजू सोनकर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विविध आयामो पर प्रकाश डाला।चर्चा को आगे बढ़ाते हुए डॉ0राकेश कुमार सिंह व् डॉ0प्रदीप यादव ने भी अपने अपने लाभप्रद विचार रखे। प्राचार्य डॉ0 अंजलि विक्रम सिंह ने अतिथि वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर डॉ0अरुणेंद्र, डॉ0कैलाश नाथ, डॉ0 अनुग्रह नारायण, डॉ0अश्वनी कुमार, डॉ0 अरुणा पांडेय, डॉ0 पिंकी विश्वकर्मा आदि सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।संचालन डॉ0मालती शुक्ला व श्री पंकज कुमार सिंह ने किया।
संवाददाता- प्रवीण कुमार सिंह की रिपोर्ट
विज्ञापन-
Tags:
न्यूज