नही मिल रही यूरिया खाद, किसान परेशान

सोनभद्र :
जिले में धान की रोपाई पूरी हो गयी है किसान यूरिया खाद के लिए परेशान है और सहकारी गोदाम पर यूरिया खाद दाल में नमक की तरह से दिया जा रहा है जबकी किसानों की मूल पूंजी फसल ही होती है।
ऐसे में आज भारी संख्या मे किसान भाई सहकारी गोदाम ककराही पर खाद लेने के लिए जुटे रहे, वहीं किसान महेश सिंह का कहना है की एक एकड़ खेत पर 1 बोरी यूरिया दिया जा रहा है एक बोरी यूरिया कितने खेतों में डाली जाएगी अगर किसानों को समय पर खाद न मिली तो एक समस्या हो जाएगी, किसान बेचन, महेश सिंह, शीतला मौर्य, रजिंदर, रबिन्दर आदि किसानों ने खाद की समस्या के बारे में बात किया। वहीं कुछ किसान इस स्थिति में प्राइवेट दुकानों से ऊंचे दामों में यूरिया लेने के लिए मजबूर दिखे।
इस मामले में प्रबंध निदेशक विनोद शंकर मौर्य से बात हुई तो उन्होंने वार्ता के दौरान बताया की खाद कम आयी है जिससे किसान को एक एकड़ पर एक बोरी खाद ही दी जा रही है आगे अभी आने की संभावना है फिर और उपलब्ध करायी जाएगी।

   
   - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने