सोनभद्र :
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये आधा दर्जन दरोगाओं का तबादला कर दिया है, जिले में कई चौकीयों पर नये चौकी इंचार्ज पहुंच गए हैं।
पन्नूगंज के दिग्विजय सिंह को चुर्क चौकी इंचार्ज बनाया गया है वहीं रायपुर के जय प्रकाश शुक्ला को हिन्दुआरी चौकी इंचार्ज, शक्तिनगर के सुनील दीक्षित को कांशीराम आवास चौकी इंचार्ज, हाथीनाला के ओपी सिंह को रायपुर एसएसआई बनाया गया है वहीं चोपन के प्रेम शंकर मिश्रा को नई बस्ती चौकी इंचार्ज, जुगैल के बजरंग बली चौबे को करमा एसएसआई तथा पुलिस लाइन से रामकुमार सिंह को हाथीनाला एसएसआई का कार्य भार दिया गया है।
-जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज