सड़क दुर्घटना में छात्रा हुई घायल

करमा- सोनभद्र 
सड़क दुर्घटना में छात्रा घायल हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम मौर्या (18) पुत्री कपील देव मौर्या पता बसदेवा, सोनभद्र की रहने वाली है। आज सुबह करीब 9 बजे पूनम मौर्या साईकिल से उपकार हास्पिटल केकराही, नर्सिग कोर्स के लिए जा रही थी तभी हिन्दुआरी से आ रही मैजिक ने करकी माइनर के पास टक्कर मार दी। जिससे छात्रा घायल हो गयी। 
छात्रा का प्राथमिक उपचार कर उपकार हास्पिटल केकराही रेफर कर दिया गया।

   संवाददाता- जितेन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने