आज का राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ।
25/08/2020
मंगलवार
मास-भाद्रपद
पक्ष- शुक्ल
तिथी- सप्तमी
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
आपके कार्य में बाधा आ सकती है, महत्वपूर्ण कार्यों के लंबित होने से मन व्यथित होगा, भाई बहनों से मनमुटाव हो सकता है, अपनी भावी योजनाओं को सार्वजनिक न करें, अनावश्यक बहस में हिस्सा न लें।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
घरेलू कार्यों में जीवनसाथी की काफी सहायता करेंगे, दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा, कार्य के लिए सही योजना बनाएंगे, व्यापारिक गतिविधियों में तीव्रता आएगी, सेहत काफी अच्छी रहेगी, दोपहर के बाद काफी हल्का महसूस करेंग।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
पारिवारिक मामलों में उलझे रहेंगे, आवश्यक कार्यों को दोपहर में कर लेना उचित होगा, अपने प्रशंसा से आपको बचना चाहिए, नौकरीपेशा जातकों को कोई गंभीर और कठिन कार्य दिया जा सकता है, काफी समय से रुका हुआ धन अचानक प्राप्त होने की संभावना है।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
भौतिक सुख-सुविधाओं से अत्यधिक रुचि लेंगे, प्रेमी जन के साथ मनमुटाव हो सकता है, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, अपने मन की बात शेयर न करें बल्कि उस पर स्वयं मनन चिंतन करें, पेट दर्द की शिकायत रहेगी, आपको अपने विचारों के प्रति संशय रहेगा।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
जीवन साथी के साथ मतभेद हो सकता है, ऑफिस में लोग आपकी शिकायत कर सकते हैं, किसी तरह के विवादों में ना पड़े, मन में तनाव रहेगा, माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, आत्मविश्वास की कमी रहेगी, अच्छा और सकारात्मक लोगों की संगत में रहें।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
मार्केटिंग से जुड़े हुए लोगों की कैरियर में शानदार सफलता मिल सकती है, आपकी आय में वृद्धि होगी, समाज में आपको अच्छा बड़ा फल प्राप्त होगा, आपकी वाणी में आत्मविश्वास हासिल करेगा, संतान के भविष्य को लेकर कुछ प्लानिंग करेंगे।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
परिवार से आपको सहयोग मिलेगा, स्थाई संपत्ति में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं, कार्य क्षेत्र में आज पूरा दिन व्यस्त रहेगा, धन आगमन में रूकावट आ सकती हैं, शरीर में थकान रहेगी, धन के मामले में आप को अनुशासित होने की आवश्यकता है।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
नौकरीपेशा व्यक्तियों को पदोन्नति प्राप्त होगी, धर्म कर्म में मन लगेगा, व्यवसाय में कुछ नवीनीकरण कर सकते हैं, उच्चाधिकारियों का मार्गदर्शन और सहयोग मिलेगा, अपने दृढ़ संकल्प के प्रभाव से कठिन कार्य आसानी से कर पाएंगे।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
परिवार में किसी बात को लेकर तनाव रहेगा और अपनी दिनचर्या और खान-पान संयमीत रखें, महत्वपूर्ण कार्यो की अनदेखी न करें, रात में अनिद्रा की समस्या हो सकती है, लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
बच्चों की सफलता से मन प्रसन्न होगा, इस इंटरव्यू और सम्मेलन में आपका मान सम्मान बढ़ सकता है, महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिलेगी, व्यापार के नए अनुबंध प्राप्त होंगे, पुराने मित्रों से मिलाप होने की संभावना है।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
सरकारी सेवा से जुड़े जातकों की चुनौती कम होगी, पिता का पूर्ण सहयोग मिलेगा, नई योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर पाएंगे, सभी काम आसानी से पूरे हो जाएंगे, अपनी क्षमता पर संदेह न करें।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
बच्चों की सफलता से उत्साहित रहेंगे, दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं, धार्मिक कार्यों में मन लगेगा, दोपहर के बाद आपका मूड काफी अच्छा रहेगा, विदेश में रहने वाले मित्रों से सुसमाचार मिल सकते हैं।
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
विज्ञापन-
Tags:
राशिफल