आज का पंचांग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
06/09/2020
पंचांग
शुद्ध आश्विन कृष्ण पक्ष 4 रविवार :
तिथि : चतुर्थी दिन 04:23 तक
नक्षत्र : अश्विनी रात्रि 04:02 तक
योग : वृद्धि दिन 03:15 तक
सूर्योदय - प्रातः 05:47 बजे
सूर्यास्त - शायं 06:13 बजे
चंद्रोदय - प्रातः 08:46 बजे
पंचक :
01 सितम्बर प्रात: 04:25 से 06 सितम्बर रात्रि 01:25तक
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
शुभ कार्य में आपका मन लगेगा, आज भाग्य का भरपूर साथ मिलने वाला है, अधिकारियों से बेहतर सहयोग मिलेगा, संतान के भविष्य को लेकर योजना बना सकते हैं, अपने आत्मविश्वास में कमी न आने दें, घर का वातावरण अच्छा रहेगा।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें, अपने खान-पान पर नियंत्रण रखें, नकारात्मक विचार आने वाले लोगों से आपको दूर रखना चाहिए, जल्दबाजी में काम बिगड़ सकते हैं, मन अशांत रहेगा।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
योजना अनुसार काम करना पड़ेगा, अपेक्षा से अधिक धन लाभ मिलेगा, कैरियर में नए अवसर मिलेंगे से उत्साहित रहेंगे, आपकी सारी इच्छा पूरी होगी, जीवनसाथी का बेहतरीन सहयोग मिल सकता है।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
कारोबारियों के लिए दिन शानदार रहेगा, योजना के अनुसार काम करने से कुछ कठिनाई होगी, नौकरी मैं बदलाव का मौका मिले तो बिल्कुल हिचकीचाएं नहीं, काम के अतिरिक्त भार से आपको बचना चाहिए।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
संतान की जीद के सामने झुकने के बजाय उस पर निर्णय न लें, राजनीतिक लोगों का अपमान हो सकता है, पिता से मतभेद दूर होंगे, रिश्तो को लेकर तनाव ना लें, दोस्त आपका उत्साहवर्धन करेंगे।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा, अपनी कमजोरी किसी से न बताएं, क्योंकि लोग इसका लाभ उठाने का प्रयास कर सकते हैं, व्यवसाय में उतार-चढ़ाव आ सकता है, भाग्य का साथ नहीं मिलेगा।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है, सभी कार्य सही समय पर पूरे होंगे, बिजनेस पार्टनर से अच्छा सहयोग मिलेगा, अपने मित्रों का ध्यान रखें।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, कार्यक्षेत्र में मतभेद दूर होंगे, अपनी दिनचर्या संतुलित रखें, दूसरों से ज्यादा अपेक्षा ना करें।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
स्वास्थ्य काफी कमजोर रहेगा, प्रेम संबंधों में असहज महसूस करेंगे, आपके स्वाभिमान को चोट पहुंच सकती है, परीक्षा और साक्षात्कार में अपेक्षित सफलता नहीं मिलेगी, रोजगार अच्छा रहेगा।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
कार्यक्षेत्र में आपको तनाव की स्थितियों का सामना करना पड़ेगा, लोग वादा करके आप से मुकर सकते हैं, यदि थकावट और तनाव ज्यादा महसूस हो तो महत्वपूर्ण कार्य टालना ही बेहतर होगा, यदि कहीं घूमने जा रहे हैं तो सावधान रहें।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
मनपसंद भोज्य पदार्थों का आनंद लेंगे, आपके कार्यों की आज प्रशंसा होगी, प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा, नए काम में मन लगेगा, व्यक्तिगत जीवन में कुछ परिवर्तन होने की संभावना है, भाई बहनों से संबंध अच्छा रखें।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
विवाहेत्तर संबंधों से आपको बचना चाहिए, अपनी गलतियों से सीखने का प्रयास करें, अति आत्मविश्वास आपको हानि पहुंचा सकता है, अपनी प्राथमिकताओं से समझौता न करें, हो सके तो गाली गलौज या अपशब्दों का प्रयोग बिल्कुल ना करें।
🌹राधे राधे🌹
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल