विश्वकर्मा अवतरण दिवस व वार्षिकोत्सव समारोह 31 जनवरी 2026 को
सोनभद्र :
विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट मुख्यालय सोनभद्र एक सामाजिक एवं गैर राजनैतिक संस्था है समाज के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षित सामाजिक एवं समृद्ध लोगों के सहयोग से जरूरतमंद की मदद के रूप में करता है ,तथा माघ शुक्ल त्रयोदशी विश्वकर्मा अवतरण दिवस को प्रत्येक वर्ष अपने वार्षिकोत्सव के रूप में मनाता है। जो इस वर्ष 31 जनवरी 2026 दिन शनिवार को है
विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट मुख्यालय सोनभद्र द्वारा माघ शुक्ल त्रयोदशी 31जनवरी 2026 को विश्वकर्मा अवतरण दिवस , प्रतिभा गौरव सम्मान, विश्वकर्मा संस्कृति महोत्सव अपने वार्षिकोत्सव के रूप में विश्वकर्मा धर्मशाला विश्वकर्मा नगरम् रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में मनाया जाएगा। जिसमें विश्वकर्मा संकीर्तन, विश्वकर्मा संस्कृति पर संगीतमय पाठ,विश्वकर्मा समाज की प्रतिभाओं, विभूतियों एवं गौरव को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में परम् पूज्य कुलगुरु विज्ञ रामाशीष जी महाराज श्री मद् विश्वकर्मा महापुराण तथा विश्व देव धारावाहिक के लेखक पीठाधीश्वर विश्व देव वैदिक पीठ नैमिषारण सीतापुर होंगे। तथा समाज की अन्य विभूतियां भी अतिथि के रूप में उपस्थित होंगी।समस्त विश्वकर्मा चरणानुरागीयों से अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करते हुए प्रसाद एवं भंडारा में भाग लेने हेतु ट्रस्ट परिवार निवेदन करता है।
विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट मुख्यालय सोनभद्र परिवार