आज का पंचांग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार।
07/09/2020
पंचांग
शुद्ध आश्विन कृष्ण पक्ष 5 सोमवार :
तिथि : पंचमी सायं 06:26 तक
नक्षत्र : भरणी समस्त
योग : ध्रुव दिन 04:16 तक
सूर्योदय - प्रातः 05:48 बजे
सूर्यास्त - शायं 06:12 बजे
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
सुख और संसाधनों में वृद्धि होगी, नया व्यापार शुरू कर सकते हैं, एक साथ कई काम करने का प्रयास करेंगे, दूसरों की सलाह पर ज्यादा ध्यान ना दें, मन में चंचलता रहेगी, अपने निर्णय से पीछे न हटें।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
आडंबर और दिखावे के प्रयास में ज्यादा धन खर्च होगा, अनावश्यक कार्यों में अपना समय बर्बाद ना करें, व्यापारी वर्ग को बहीखाता और दस्तावेजों को लेकर समस्या हो सकती है, गरिष्ठ भोजन का अधिक सेवन ना करें।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, आपका मन प्रसन्न होगा, ऑफिस में नए लोगों से भेंट होगी, शेयर मार्केट से अचानक धन लाभ होगा, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, परिवार में आपसी सद्भाव बढ़ेगा।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
खुशमिजाज व्यक्ति आपके कायल होंगे, दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं, अनुकूल परिणाम मिलने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, धन प्राप्ति के नए मार्ग प्रशस्त होंगे, अपनी सफलता से संतुष्ट रहेंगे।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
युवा वर्ग को विदेशी कंपनी से नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है, इंटरनेट में ज्यादा समय व्यतीत करेंगे, परोपकार और दान पूण्य की भावना रहेगी, उच्च शिक्षा के प्रयासों में बाधा आ सकती है।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
स्वास्थ्य को लेकर अपने दैनिक कार्य को प्रभावित कर सकते हैं, निवेश के मामले में जल्दबाजी न करें, आपको पैतृक संपदा मिल सकती है, मन में काम विचारों का अत्यधिक प्रभाव रहेगा, इंश्योरेंस का धन आपको मिल सकता है।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
कैरियर में उल्लेखनीय सफलता मिल सकती है, मेहनत का बेहतर परिणाम मिलेगा, जीवन साथी आपकी बहुत देखभाल करेगा, परिजन आपका उत्साह बढ़ाएंगे, नई संपत्ति खरीदने का बेहतरीन मौका मिल सकता है।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
व्यापारी वर्ग आपने सामान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देंगे, सरकारी अधिकारियों का तनाव दूर हो सकता है, अपनी छवि खराब ना होने दें, घर की परेशानियां दूर होंगी।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
संतान के भविष्य की चिंता रहेगी, प्रेमी जन को आप से शिकायतें रहेंगी, किसी मित्र से आपको विश्वासघात मिल सकता है, बुजुर्गों के साथ अपने संबंध अच्छे रखें।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
आपकी दिनचर्या आज काफी व्यस्त रहने वाली है, लेकिन इसके साथ ही आपको अपने परिवार को समय देना चाहिए, जीवन साथी आपसे नाराज हो सकता है, दांपत्य संबंधों में नीरसता न आने दें, काम से एकाग्रता भंग हो सकती है, महंगी वस्तुओं का खरीदारी में जल्दी बाजी ना करें।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी, रचनात्मक कार्यों में आपका मन लगेगा, पिता का सहयोग और मार्गदर्शन अवश्य लें, आपके व्यवहार से लोग प्रसन्न रहेंगे, अच्छी कारोबारी डील भी मिल सकती है।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची ) नौकरी में अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे, कला और संगीत से जुड़े लोगों के लिए दिन विशेष फलदाई है, दूसरों की समस्याओं पर स्वयं को परेशान ना करें, गुप्त शत्रु आपको परेशान करेंगे।
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल