आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
22/09/2020
पञ्चाङ्ग
अधिक आश्विन शुक्ल पक्ष 6 मंगलवार :
तिथि : षष्ठी रात्रि 03:01 तक तदुपरांत पंचमी
नक्षत्र : अनुराधा रात्रि 01:27 तक
योग : विष्कुम्भ दिन 11:27 तक
सूर्योदय - प्रातः 05:59 बजे
सूर्यास्त - शायं 06:01 बजे
दिशाशूल - उत्तर
राहुकाल वास - उत्तर-पश्चिम
मूल विचार : नहीं
पर्व-मुहूर्त : रवियोग।
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
नजदीकी मित्रों से धोखा मिलने का योग बन रहा है, दांपत्य सुख में कमी आ सकती है, गलत तरीके से धन प्राप्त करने का प्रयास बिल्कुल ना करें, कारोबार में बड़ा निवेश ना करें, अपने गुप्त बातों को किसी से शेयर ना करें।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
आज आपको महत्वपूर्ण मीटिंग में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा, इच्छित कार्य पूर्ण होंगे, नए वस्त्र और आभूषण खरीद सकते हैं, कार्यक्षेत्र में आपका नाम आदर्श से लिया जाएगा, निश्चित कार्य पूरे होंगे, शोध कार्यों में सफलता मिलने का योग बन रहा है।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
धर्म और अध्यात्म में मन लगेगा, गृहस्थ जीवन को खुशनुमा बनाने का प्रयास कर सकते हैं, नौकरी में आप का प्रदर्शन बेहतरीन होगा, आज अपना समय व्यर्थ में बर्बाद ना करें, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
आज आप को दांपत्य जीवन में समझदारी रखने की आवश्यकता है, नौकरी में नए उत्तरदायित्व मिलने के योग बन रहे हैं, अपनी माता से अपने मन की बात करें और उनसे सलाह अवश्य लें, प्रेम संबंधों में आकर्षण बन सकता है, शेयर मार्केट में समझदारी रखने की आवश्यकता है।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
आज आपके मांगलिक कार्य में बाधा आने के योग बन रहे हैं, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, आपके अधिनस्थ कर्मचारी के व्यवहार से मन व्यथित रहेगा, आज किसी भी प्रकार से भावुक होकर निर्णय ना लें, आप के उच्चाधिकारी आप से नाराज हो सकते हैं, ध्यान दें आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आने का योग बन रहा है।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
आज आपके पेट में समस्या हो सकती है किसी भी प्रकार का विकार हो सकता है, आप के भाई बहनों के साथ संबंध मधुर होंगे, व्यापार में विस्तार होने के योग बन रहे हैं, संतान के कैरियर में आ रही समस्या दूर होने के योग बन रहे हैं, कैरियर की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
पड़ोसियों के साथ अपने संबंध बना कर रखें, उत्तम संपत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं, आपका बजट बिगड़ने का योग बन रहा है, ध्यान दें आज आपके मन की चिन्ता दूर हो सकती है।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
आज आपका आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ने का योग बन रहा है, नौकरी में बदलाव कर सकते हैं, कानूनी मामलों में आपको सफलता मिलने के योग हैं, यात्रा की योजना बन सकती हैं, परिवार के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेंगे।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
मन में चंचलता रह सकती है, शरीर में थकान और आलस्य हो सकती है, कीमती वस्तु गायब हो सकती है, किसी प्रयोजन की बात से दुखी हो सकते हैं, अपनी आदतों में सुधार करने की आवश्यकता है, आवश्यक कार्यों को आज टाल देना ही ज्यादा श्रेयस्कर होगा।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
आज आपके खानपान में काफी रूचि मिलेगी, किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने का अवसर मिलेगा, व्यापारिक साझेदारी आपको काफी सहायता कर सकती है, भारी उद्योग से जुड़े लोगों को बेहतर प्रदर्शन करने का योग बन रहा है।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
आज आप स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह ना रहें, शुभ कार्यों में धन का खर्च होगा, आफिस के काम में चुनौतियां समाप्त होंगी, बुद्धिमता के अभाव में निर्णय लेने से काम बिगड़ सकते हैं, आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, शुभ कार्यों में धन का खर्च होगा, विरोधियों का प्रभाव कम होगा।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
आज आपके घर में धार्मिक अनुष्ठान होने का योग बन रहा है, शिक्षार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर मिलेगी, आय वृद्धि से संतुष्ट रहेंगे, जीवनसाथी के प्रति अपना व्यवहार अच्छा बना कर रखें, आपका मन शांत रहने का योग बन रहा है, शेयर मार्केट से धन लाभ हो सकता है।
🌹राधे राधे🌹
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल