नौगढ़ - चंदौली
आज चंदौली वन विभाग की अतीक्रमित नौगढ़ रेंज के पंडि (14 ब) वन भूमि को वन विभाग द्वारा अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराया गया। काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर वाराणसी के प्रभागीय वन अधिकारी महावीर कौशल गिरी के निर्देश पर आज नौगढ़ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान के नेतृत्व में 1 कर्मी दल बल के साथ मौके पर पहुंचा। भारी संख्या में वन कर्मियों को देख अतिक्रमण कारी भाग खड़े हुए। इसके बाद वन कर्मियों ने अवैध टपरे भी तोड़े तथा लगाए गए झंकार को भी साफ कराया। वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान ने बताया कि अतिक्रमण कारियों ने लगभग 3 हेक्टेयर वन भूमि में हल चलाकर बुवाई के लिए जमीन तैयार कर रहे थे। लेकिन उनका मनसा पूरा नहीं हो पाया। अब खाली कराए गए वन भूमि पर वृक्षारोपण कराया जाएगा। इस दौरान वन दरोगा गुरुदेव, नवनीत राय, गौरव पाठक, वनरक्षक ओमप्रकाश, अरविंद यादव, रुचि पटेल आदि शामिल रहे।
- नौगढ़ ब्लॉक ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज