उचित कानुन व्यवस्था के मद्देनजर कई दरोगा इधर से उधर

सोनभद्र :
जिले में कानुन व्यवस्था सुचारु रूप से संचालन करने के लिए कई दरोगा इधर से उधर किये गये हैं जिसमें- करमा एसआई. अजहर अली को पनौरा चौकी इंचार्ज के पद पर भेजा गया है। डाला चौकी इंचार्ज चंद्रभान सिंह को ओबरा एसएसआई. बनाया गया है, वहीं एसआई.सरीमन सोनकर को डाला चौकी इंचार्ज का पद दिया गया है। रामपुर बरकोनिया एसएसआई. कुमार संतोष को सरईगढ़ चौकी इंचार्ज तथा सरईगढ़ चौकी प्रभारी प्रमोद यादव को रामपुर बरकोनिया एसएसआई. बनाया गया है। जुगैल एसआई. कमला प्रसाद को चननी चौकी इंचार्ज का पद दिया गया तथा चननी इंचार्ज रहे डीजे शंकर यादव को जुगैल एसआई. के पद पर भेजा गया है। वहीं एसआई. उदय भान राव को बागे सोती चौकी प्रभारी, वहीं रायपुर एसआई. ओमप्रकाश सिंह को पुलिस लाइन के लिए भेजा गया है। वीरेंद्र यादव पन्नूगंज एसएसआई. को खड़ौला चौकी प्रभारी बनाया गया है तथा बृजनाथ राय को रानीडीह का चौकी इंचार्ज बनाया गया है।

- जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने