नौगढ़ - चंदौली
नौगढ़ जनपद चंदौली के तिवारीपुर में बरहमपुल के पास खाद की दुकान पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई। खाद लेने के लिए लोगों का कहना है कि नौगढ़ ब्लाक के किसी कॉपरेटिव पर यूरिया खाद नहीं मिल रही है इसलिए किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका जीता जागता प्रमाण तिवारीपुर के एक दुकान पर लोगों की परेशानियों को देख देखना पड़ा जिस यूरिया का दाम ₹280 लगभग होता है वह ₹500 प्रति बोरी बिकती हुई नजर आई लोग काफी परेशान हैं और लोगों का कहना है कि सरकार हम किसानों के दुख दर्द को समझते हुए प्रत्येक कॉपरेटिव पर यथाशीघ्र यूरिया उपलब्ध कराने की कोशिश करें जिसे किसानों की फसलें बर्बाद होने से बच जाए। इस मौके पर ग्रामीण किसानों में सियाराम, जय प्रकाश, अजीत, महेंद्र , अब्बास, रमेश तथा गोरख समेत लगभग 50 लोग उपस्थित रहे। संवाददाता- सुरेश कुमार की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज