आज का पंचांग व राशिफल- 05 सितम्बर 2020

आज का पंचांग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
‌       05/09/2020
             पंचांग
शुद्ध आश्विन कृष्ण पक्ष 3 शनिवार :

तिथि : तृतीया दिन 2:21 तक
नक्षत्र : रेवती रात्रि 01:24 तक
योग : गण्ड दिन 03:02 तक
सूर्योदय - प्रातः 05:47 बजे
सूर्यास्त -  शायं 06:13 बजे
चंद्रोदय -  प्रातः 08:15 बजे

पंचक :
01 सितम्बर प्रात: 04:25 से 06 सितम्बर रात्रि 01:25तक

         राशिफल

‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
‌अपने स्वभाव और विचारों को लेकर आपके लिए उत्तम समय नहीं है, मन में अनावश्यक आशंका को स्थान न दें, आवेश में आकर निर्णय वाले सभी का आसनी से पूरे कर लेंगे, सहकर्मियों के विचारों को प्राथमिकता दें।
‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
‌आर्थिक दृष्टि से दिन लाभकारी रहेगा, प्रेमी जन विवाह के लिए तैयार हो जाएंगे, परिवार में लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे, शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलने वाली है, सभी काम आसानी से पूरे हो जाएंगे।

3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा )
मानसिक रूप से शांत रहेंगे, एकाग्रता में कमी महसूस होगी, घर में बुजुर्गों और बच्चों के बीच तालमेल बेहतर रहेगा, आपकी सलाह को लोग प्राथमिकता देंगे, आपका परिश्रम सार्थक होगा, आपको विशेष सम्मान प्राप्त होगा।

4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
धैर्य पूर्वक आपको काम करना चाहिए, अधीनस्थ कर्मचारियों से बहुत सहायता मिलेगी, कार्य क्षेत्र में मनचाहा स्थानांतरण मिल सकता है, सुखद यात्रा के योग बन रहे हैं, प्रियजनों की जरूरतों का ध्यान रखें, सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी।

5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
यदि किसी बात से आहत है तो उसे व्यक्त कर लें अन्यथा यह तनाव का रूप ले सकता है, परीक्षा और साक्षात्कार में असुविधा होगी, किसी की बातों पर अधिक भरोसा ना करें, कारोबार को लेकर चिंता बनी रहेगी, बचत पर आपको ध्यान रखना चाहिए।

6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
कार्य क्षेत्र में आने वाली समस्या का समाधान होगा, आपके मन में कैरियर को लेकर डर रहेगा, आर्थिक कार्यों में रुचि ले सकते हैं, जीवनसाथी से कोई बात मत छुपाना, भौतिक सुख सुविधाओ का भरपूर आनंद लेंगे।

7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
आपकी वाकपटुता और कार्यकुशलता की प्रशंसा होगी, आपकी वाणी में मधुरता होने से प्रेम भाव रहेगा, महंगी वस्तु खरीद सकते हैं, धन की चिंता दूर हो सकती है, जीवन में नवीनता का एहसास होगा।

8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी  यू  )
प्रेम संबंधों में आपसी देखभाल और समर्पण की भावना होगी, बच्चों को शिक्षकों और पड़ोसियों से प्रशंसा मिलेगी, नौकरी में माथापच्ची ज्यादा करनी पड़ सकती है, दोस्तों के साथ पुरानी यादें ताजा होंगी, किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलना होगा।

9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
शरीर में खिंचाव और दर्द जैसी समस्या हो सकती है,  तबीयत ठीक नहीं लग रही है तो घर पर ही रहे, पढ़ाई में मन कम लगेगा।

10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
आप को सम्मानित किया जा सकता है, दांपत्य संबंधों में संतुष्ट रहेंगे, फोन पर लंबी बातचीत हो सकती है, पूरा दिन बहुत ही अच्छा और शुभ रहेगा।

11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
वायु विकारों के कारण परेशानी रहेगी, कोई चलता हुआ काम बाधित हो सकता है, लोग आपकी बातों का गलत मतलब निकाल ले इसलिए नपा तुला ही बोलें, कुछ कमी सी महसूस होगी, आज ऋण लेने से आपको बचना चाहिए।

12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
बड़े काम की योजना बना सकते हैं, वरिष्ठ व्यक्तियों का सहयोग मिलेगा, अपनी सेहत और खुशियों को लेकर बेहद जागरूक रहेंगे, भाग्य आपके अनुकूल रहेगा, अपने स्वाभिमान का ध्यान रखते हुए, विनोदी स्वभाव के कारण सकारात्मक लोग आपसे जुड़ना चाहेंगे।

         - हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने