फसलों की सिंचाई हेतु नहर में पानी के लिए किसानों ने सरकार से लगाई गुहार

नौगढ़ - चंदौली 
जनपद चंदौली में नौगढ़ ब्लॉक के सोनवार गांव के किसानों ने नहर में पानी लाने के लिए सरकार से गुहार लगाई। उनका कहना है कि हमारी फसलों को सिंचाई के लिए नहर में पानी नहीं आ रहा है जिससे किसानों की फसलें सूखने के कगार पर हैं जिससे नौगढ़ ब्लॉक के समस्त किसान काफी चिंतित और परेशान हैं जिसके लिए उनका मानना कि सरकार हम किसानों के लिए नहर में पानी छोड़ने का काम करें जिससे किसान अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें क्योंकि नहर ही एकमात्र सिंचाई का साधन है। ग्रामीणों में लालशाहब यादव के अध्यक्षता में सहायक अभियंता को अवगत भी कराया गया। 
पत्र के माध्यम से कि वे जल्दी से जल्दी नहर में पानी छोड़ने के लिए अग्रिम कार्रवाई करें मौके पर महा सिंह ,बरकत अली, सुरेश, कुमार कृष्ण ,मोहन यादव, जवाहिर ,रसीद, जयप्रकाश, भोला यादव मोहम्मद कयामुद्दीन, अर्जुन ,राम प्यारे, संजय, सियाराम ,नागेश्वर, हृदय नारायण, जग्गू, लाल बरत , अब्बास, कौसर व रामविलास इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


 -नौगढ़ ब्लॉक ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने