सोनभद्र :
डॉ बीके सिंह महादेव शिक्षक प्राथमिक विद्यालय पल्हारी 2, नगवा सोनभद्र द्वारा संचालित बच्चों का लोकप्रिय कार्यक्रम "कौन लगाएगा शतक" अब ऑनलाइन संपादित हो रहा है, जो अपने नए रूप में प्रतिभागियों को नंबरों का शतक लगाने का मौका दे रहा है। खास बात यह है कि ऑनलाइन शतक लगाने वाले को ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जा रहा है। ऑफलाइन प्रतियोगिता में आमने सामने बैठकर प्रतियोगियों को सवालों का जवाब देकर शतक लगाने होते थे यानी सभी प्रश्नों के सही जवाब देने होते थे और जो सभी सवालों का सही जवाब दे देता था उसे डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह द्वारा ₹100 नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जाता था सप्ताह में एक बार होने वाले इस कंपटीशन क्यूज से बच्चे ही नहीं अभिभावक भी काफी उत्साहित रहे क्योंकि पढ़ाई के साथ उनका आर्थिक सहयोग भी शिक्षक द्वारा किया जा रहा था इस नवाचार की लोकप्रियता जनपद के बाहर भी पहुंच चुकी है। कौन लगाएगा शतक ऑनलाइन प्रतियोगिता में जनपद ही नहीं मंडल के बाहर के भी प्रतिभागी लाभांवित हो रहा है। जिसमें छात्रों के साथ शिक्षक और अन्य लोग भी शतक लगा रहे हैं. लिंक के माध्यम से whatsapp ग्रुप में शेयर की जाती है। ऑनलाइन प्रमाण पत्र उसी को निर्गत होता है जो सभी प्रश्नों का सही जवाब दे देता है। कौन लगाएगा शतक ज्ञानोदय प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम सामान्य ज्ञान के साथ-साथ विषय वार और कक्षा वार भी कराया जा रहा है प्रतियोगिता के संयोजक एवं राज्य आईसीटी पुरस्कृत शिक्षक डॉ बृजेश महादेव इसे और बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक उपयोगी सिद्ध हो सके।
- गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज