ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप, किया जांच की मांग

करमा-ककराही-सोनभद्र :
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैराही के ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी रॉबर्ट्सगंज से प्रार्थना पत्र के माध्यम से ग्राम प्रधान के पति देवनाथ यादव व ग्राम विकास अधिकारी के जांच की मांग की है।
बता दें कि ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पति व सचिव पर शौचालय निर्माण घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान पति व सचिव द्वारा हमलोगों से पूर्व में कहा गया था कि आप लोग अपना अपना शौचालय अपने स्तर से बनवालें क्योंकि आप लोगों के नाम से एम.आई.एस. हो चुका है तथा पैसा भी आ चुका है, शौचालय निर्माण की रिपोर्ट भी हमारे द्वारा शासन को भेजा जा चुका है ऐसी स्थिति में आपलोग अगर निर्माण नही कराएंगे तो पैसा वापस चला जाएगा, इसलिए आप लोग जल्दी से निर्माण करालें और हम आप लोगों को शौचालय की धनराशि रु. 12000  का चेक काट कर आप लोगों को दे देंगे। हम लोगों ने ग्राम प्रधान व सचिव के कहने पर डेढ़ वर्ष पूर्व ही शौचालय बनवा लिया था लेकिन प्रधान द्वारा अभी तक हम लोगों को चेक या धनराशि नही दी गई। हमलोगों ने बार बार प्रधान से शौचालय का चेक या धनराशि की मांग किया लेकिन वह कोई न कोई बहाना बताकर टाल देते रहे, लेकिन अब धनराशि देने से मना कर रहे है कहते हैं कि हम पैसा नही देंगे आप हमारा कुछ नही बिगाड़ सकते। मामले की सच्चाई जानने के लिए जब पंचायत सचिव से फोन वार्ता द्वारा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शासन द्वारा धनराशि प्रदान करा दी गई है मामले की जाँच एस.डी.एम. साहब द्वारा किया जा रहा है वहीं ग्राम प्रधान से पूछने पर बताया कि यह लोग झूठा आरोप लगा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि हमने मजबूरन खण्ड विकास अधिकारी रॉबर्ट्सगंज से प्रार्थना पत्र द्वारा जांच की मांग की है कि इस मामले की न्यायोचीत जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही कर हम लाभार्थियों को न्याय दिलाने का कष्ट करें। इस मामले में सच्चाई क्या है यह तों जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकती है।
इस मौके पर प्रार्थना पत्र देने वालों में गुड़िया पत्नी असलम, जुबेदा पत्नी फिरोज अहमद, सैमुन निशा पत्नी हैदर शाह, अंसार अहमद पुत्र शमशुद्दीन, समसुन निशा पत्नी अतहर अली आदि लोग उपस्थित रहे।

 

जिला ब्यूरो चीफ़ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने