पशुओं में हो रही नई बीमारियों का खतरा बढ़ा, पशु पालक परेशान

करमा-ककराही-सोनभद्र :
थाना क्षेत्र के कसयां कला गांव में आज पशु डा० प्रदीप सिंह ने पशुओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता का टीका लगाया, तथा साथ में प्रत्येक पशु को टैग भी लगाया। डा०साहब से टैग के बारे में पुछने पर कुछ खास जानकारी नहीं दे सके बस इतना ही बताया कि सरकार की योजना है।फिरहाल इसके बाद क्या होगा कुछ पता नहीं है। टैग लगाने के बाद पशुपालक का आधार नम्बर भी लिया जा रहा है। इस मौके पर डा०साहब ने बताया कि इस समय पशुओं में अनेकों प्रकार की बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। ऐसे में पशु को मुँह पका, खुर पका की सुई लगायी जा रही है।  डा०साहब ने बताया कि इस समय पशुओं को लाल दाने निकल रहे हैं, जिससे पशु चारा ठीक से नहीं खा रहा है, दुधारू पशु दूध देने में दिक्कत कर रहा हैं, पशुपालक अपने पशु को सेटरजिन(सिट्रीजीन) का टैबलेट दें तो चार-पाँच दिन में ठीक हो सकता है तथा पशुओं को धूप से भी बचाये।
उपरोक्त जानकारी ककराही पशु चिकित्सक डा०प्रदीप सिंह ने दिया।

- ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने