आज का पंचांग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
04/09/2020
पंचांग
शुद्ध आश्विन कृष्ण पक्ष 2/3 शुक्रवार :
तिथि : द्वितीया दिन 12:26 तक
नक्षत्र : उ.भा. रात्रि 10:52 तक
योग : शूल दिन 02:30 तक
सूर्योदय - प्रातः 05:46 बजे
सूर्यास्त - शायं 06:14 बजे
चंद्रोदय - प्रातः 7:44 बजे
राहु काल
प्रात : 10:45 से
दोपहर : 12:19 तक
पंचक :
01 सितम्बर प्रात: 01:48 से 06 सितम्बर रात्रि 02:21तक
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
आपकी इच्छा अनुसार कार्य पूरे नहीं होंगे, परिवार में आपसी मतभेद सामने आ सकते हैं, काम अधूरा छोड़ने के कारण मन विचलित रहेगा, अपनी क्षमता और कौशल पर प्रश्नचिह्न ना लगाएं, किसी गंभीर विषय में रुचि लेंगे।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
परिस्थिति पूरी तरह से आपके पक्ष में रहेगी, व्यापारियों को कारोबार विस्तार के अवसर मिलेंगे, धार्मिक स्थल की यात्रा का विचार बनाएंगे।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
धन के लेन-देन में कुछ सावधान रहें, कार्यक्षेत्र में आप को सम्मानित किया जा सकता है, पूरा समय अपने व्यवसाय और परिवार को देंगे, पूर्व नियोजित कार्य सफल होंगे।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, आपको किसी मित्र से सहायता की अपेक्षा रहेगी लेकिन शायद वह आपको मिल ना पाए, सत्य की राह पर चलें और किसी बात को ज्यादा छिपाना उचित नहीं है, आपका मन भाव और अतिसंवेदनशील रहेगा।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
बढ़ते हुए कार्यों को छेड़ना उचित नहीं है, धन लाभ में विलंब हो सकता है, पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है, महिलाओं को आज अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना चाहिए, उधार देने से बचें।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
आप जो भी निर्णय लेंगे वह सार्थक सिद्ध होगा, फिरहाल आप लोगों पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं, परिजनों के साथ व्यवहार अच्छा रखें, अपनी क्षमता से बड़ा काम करने के लिए प्रेरित होंगे।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
आज आपके विरोधियों के लिए दिन खराब है, नई दुकान खोल सकते हैं, अपनी उपलब्धियों से संतुष्ट रहेंगे, आपके कड़क स्वभाव के कारण लोग आपसे कतरा सकते हैं, समय पर निर्णय लेने से आपको आसानी होगी।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
उधार चुकाने का आप पर दबाव रहेगा, नौकरी में आपको दूसरा मौका मिल सकता है, मन में आत्मविश्वास और स्वप्रेरणा की भावना विकसित होगी, धर्म-कर्म के कार्य में आपका मन लगेगा, पुराने दोस्त आज आपके घर आ सकते हैं।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
किसी निजी सोच का समाधान मिलने से बहुत खुश होंगे, परिवार में कलह की स्थिति रहेगी, अपनी विशेषता दिखलाने के प्रयास में ना पड़े, अपने विचारों को शुद्ध रखें।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
जीवन साथी आपको हर मोर्चे पर सहयोग करेगा, दोस्तों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं, ससुराल से अच्छे संबंध रखें, आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे, अनिर्णय की स्थिति में अपने दोस्तों की सलाह जरुर लें।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
विनिर्माण कार्य से जुड़े जातकों का पैसा फंस सकता है, बड़े आर्थिक प्रोजेक्ट का गहराई से अवलोकन करें, उसके पश्चात ही निवेश करें, धैर्य और मनोबल बड़ा बनाए रखें, स्वास्थ्य भी पूरी तरह से ठीक नहीं रहेगा।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
नया प्रेम संबंध विकसित हो सकता है, भोग विलास और मनोरंजन को पूरा महत्व देंगे, सभी कार्य आसानी से होते रहेंगे, अपने काम की सफल मार्केटिंग कर पाएंगे, दिन अच्छा और शानदार रहेगा।
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल