आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
09/10/2020
पञ्चाङ्ग
अधिक आश्विन कृष्ण पक्ष 07 शुक्रवार :
तिथि : सप्तमी दिन 12:38 तक
नक्षत्र : आर्द्रा रात्रि 08:37 तक
योग : परिध रात्रि 10:54 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:12 बजे
सूर्यास्त - शायं 05:48 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : हस्त तिथि 11 रविवार दिन 03:35 (27 सितम्बर) से
तिथि 08 शनिवार रात्रि शेष 04:05 तक (10 अक्टूबर) तक
सूर्य नक्षत्र संक्रांति फल : सामान्यवृष्टि योग
दिशाशूल - पश्चिम
राहुकाल वास - दक्षिण-पूर्व
मूल विचार : रेवती/अश्विनी-
तिथि 15 गुरुवार रात्रि शेष 06:02 से
तिथि 03 रविवार दिन 11:11 तक
श्लेषा/मघा-
तिथि 09 रविवार रात्रि 09:12 से
तिथि 11 मंगलवार रात्रि 08:02 तक
पंचक विचार : नहीं
भद्रा : नहीं
पर्व-मुहूर्त : सर्वार्थसिद्धियोग, धान्यच्छेदन मुहूर्त।
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
नए व्यापारीक अनुबंध होने के योग बन रहे हैं, कंधों में दर्द की समस्या बन सकती है ,परिजनों के साथ किसी गंभीर विषय पर चर्चा करेंगे, कार्यक्षेत्र में आप का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहने वाला है, आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होने का योग भी बन रहा है।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
अधीरता में निर्णय ना लें तो ज्यादा अच्छा होगा, व्यापार में ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है, अपनी जिम्मेदारियों के प्रति गंभीरता का अभाव हो सकता है, विवाह योग्य जातकों को तनाव लेने से बचना चाहिए, खान-पान में सावधानी रखें अन्यथा स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
घर में अनुशासन का माहौल बना रहेगा, आप काफी ऊर्जावान रहेंगे, तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है, आपके द्वारा लिए गए निर्णय भविष्य में लाभदायक सिद्ध होंगे।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
गलत कार्य में आपका मन लग सकता है, दूरदर्शिता की कमी के कारण आप अकसर चुप रह सकते हैं, कार्यों में सफलता न मिलने से मन में पिछड़ापन रहेगा, संतान की पढ़ाई की चिंता बनी रहेगी, घर के सदस्यों के प्रति आपका व्यवहार अच्छा होगा।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
आय के नए स्त्रोत बनने वाले हैं, कोई महंगी वस्तु की खरीदारी कर सकते हैं, परिवार की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास कर सकते हैं, नई तकनीक के प्रति आकर्षण बनेगा, कैरियर को लेकर बड़े प्रस्ताव मिलने के योग भी बन रहे हैं।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
आप अपने वर्चस्व को लेकर परेशान रहेंगे, नौकरी में काफी अच्छा परिणाम मिलने के योग हैं, बोलचाल का तरीका अच्छा रखें तो ज्यादा बेहतर होगा, आर्थिक उन्नति से मन प्रसन्न होने वाला है, राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है, आज आपका स्थान परिवर्तन हो सकता है।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
व्यापार मे धीमापन होने का योग है, प्रियजनों से नाराजगी दूर होगी, अनावश्यक यात्राओं से बचें, पुराने मित्रों से आज मिल सकते हैं, आज सोच समझकर ही धन खर्च करें।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
सरकारी नौकरी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, विवाह को लेकर निर्णय आज ना लें तो ज्यादा अच्छा होगा, प्रेम संबंधों में धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं, तनाव के कारण सिर का दर्द बन सकता है, अकस्मात समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
कारोबार में बड़ा जोखिम उठाने का विचार कर सकते हैं, लंबे समय से रुके हुए कार्यों को आज पूरा करने का प्रयास करेंगे, परिस्थितियों को अपनी योग्यता के अनुसार बना लेंगे, स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
ऑफिस में कुछ परिवर्तन करने का योग बन रहा है, बच्चों की शैक्षिक सफलता से प्रसन्नता रहेगी, मशीन संबंधी व्यवसाय में मंदी का सामना करना पड़ सकता है, घर का माहौल सकारात्मक बना रहेगा, लेकिन किसी निर्णय को लेकर असमंजसता बनी रहेगी।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
आपकी लापरवाही बड़े नुकसान का कारण बन सकती है, परिवार का सहयोग न मिलने से अकेलापन महसूस होगा, प्रेमी जन के प्रति आपका अपना व्यवहार अच्छा रखें, शुगर और रक्तचाप जैसे रोग से परेशानी हो सकती है, मन में काल्पनिक विचारों का आवागमन जारी रहेगा।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगेगा, अचानक से बड़ा निवेश करने की जल्दबाजी न करें, अनुभवी व्यक्तियों के साथ विचार विमर्श करने का लाभ मिलेगा, आपके ऊपर अतिरिक्त दबाव बनने का योग आ रहा है, गलत संगत से दूर रहें।
🌹 राधे राधे🌹
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल