आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल - 18 अक्टूबर 2020

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार-
‌       18/10/2020
             पञ्चाङ्ग
शुद्ध आश्विन शुक्ल पक्ष 02 रविवार :
तिथि : द्वितीया रात्रि 09:04 तक  
नक्षत्र :  स्वाती दिन 12:40 तक
योग : प्रीति रात्रि 10:04 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:18 बजे
सूर्यास्त -  शायं 05:42 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : चित्रा तिथि 8 शनिवार रात्रि 04:05 (10 अक्टूबर) से
तिथि 08 शनिवार दिन 01:46 तक (24 अक्टूबर) तक
सूर्य नक्षत्र संक्रांति फल : खण्डवृष्टि योग
दिशाशूल - पश्चिम
राहुकाल वास - उत्तर
मूल विचार : ज्येष्ठा/मूल तिथि 04 मंगलवार दिन 09:37 (20 अक्टूबर) से
तिथि 06 गुरुवार दिन 07:29 तक (22 अक्टूबर) तक
रेवती/अश्विनी तिथि 13 गुरुवार दिन 01:15 (29 अक्टूबर) से
तिथि 15 शनिवार सायं 06:19 तक (31 अक्टूबर) तक
पंचक विचार : तिथि 09 रविवार रात्रि 07:29 (25 अक्टूबर) से
तिथि 14 शुक्रवार दिन 03:43 तक (30 अक्टूबर) तक
भद्रा : नहीं
पर्व-मुहूर्त : नव वस्त्र धारण, वृक्षारोपण, गोक्रय विक्रय, वस्तु विक्रय, ।  

               राशिफल

‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति मिलने का योग बन रहा है, अपनी छवि को चमकाने का बेहतरीन मौका मिलेगा, आर्थिक दृष्टि से समय बहुत ही लाभकारी है, आपके आदर व्यवहार कुशलता से लोग आपके ऊपर प्रसन्न रहेंगे, शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति मिलने का योग भी है, बुजुर्ग जातकों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।

‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
अनावश्यक धन का व्यय हो सकता है, ऑफिस में झगड़ा होने का योग है, अति आत्मविश्वास से बचने की आवश्यकता है, नए संबंधों से नुकसान होने का योग बन रहा है, व्यापार में बदलाव करने करने का भी योग बन रहा है।

3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा )
 अपने मेहनत पर भरोसा रखें, कला जगत से जुड़े लोगों को बड़ा मंच मिलने का योग बन रहा है, नए व्यापारिक साझेदारी से धन लाभ होगा, धन से जुड़ी योजना असफल होने वाली है, जीवन साथी के साथ वैचारिक मंत्रणा करना लाभप्रद  होगा।

4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
घर के बुजुर्ग आपके आचरण और कार्य पर नजर बनाए रखेंगे, जीवनशैली में बदलाव लाने का प्रयास करें, आपको अपनी अहमियत व्यक्त करना बहुत ही आवश्यक है, स्वास्थ्य के साथ लापरवाही बिल्कुल ना करें, गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहना परम आवश्यक है।

5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
विचारों में नवीनता रहेगी, उच्च शिक्षा में सफलता मिलने का योग बन रहा है, मानसिक अवस्था बेहतर होगी, दूसरे आपकी सहायता कर सकते हैं, सरकार की योजना का लाभ मिलेगा, इष्ट मित्रों की सलाह से कारोबार में बेहतर लाभ मिलने वाला है ।

6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो ) 
जमीन इत्यादि के कार्य में शीघ्रता न करें, नई तकनीक का उपयोग कर सकते हैं, पड़ोसियों से अच्छे संबंध बनाकर रखें, रुके हुए कार्य के साथ शुरू होने के कारण दिन थकान भरा बना रहेगा, स्वजनों की भावना का ध्यान विशेष रूप से रखे।

7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
दांपत्य जीवन में प्रेम बना रहेगा, लोगों की सहायता लेने में संकोच न करें, व्यापार में लाभकारी स्थिति बनी रहेंगी, दिन उमंग और उत्साह से भरपूर बना रहेगा, दांपत्य जीवन में प्रेम बना रहेगा, नए कार्यों की शुरुआत कर सकते है।

8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी  यू  )
गलतियों को दोबारा दोहराना उचित नहीं होगा, पुरानी उधारी चुकानी पड़ेगी, अपने कार्यों में एक साथ सामंजस्य स्थापित करने में समस्या उत्पन्न हो सकती है, अपने संबंधों में विश्वास बनाए रखें, कारोबार में अतिरिक्त निवेश करने की आवश्यकता पड़ सकती है।

9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
घर में पूजा पाठ का माहौल बना रहेगा, समय रहते सभी कार्य पूरे हो जाएंगे, आज दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं, मन में नए रचनात्मक विचारों का आदान-प्रदान होता रहेगा।

10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
संपत्ति के लेनदेन में सफलता मिलने का योग बन रहा है, परिजन आपके व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे, एकाग्रता के साथ कार्य करें, यदि कार्य लंबा खींच रहे तो धैर्य रखें, महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होने का योग बन रहा है, राजनीति से जुड़े लोगों को यश मिलेगा।

11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
अतीत से बाहर निकले और वर्तमान की चुनौतियों को स्वीकार करें, बच्चों के साथ लंबी वार्तालाप कर सकते हैं, अपनी जिम्मेदारियों के प्रति निष्ठावान बने रहेंगे, विद्यार्थी अपने शिक्षा को लेकर गंभीर रहेंगे, नई योजनाएं सीखने की इच्छा होगी।

12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
आपकी इच्छा के अनुसार काम नहीं करेंगे, अपनी क्षमता से अधिक काम करेंगे, महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा आने का योग बन रहा है, कर्ज लेने से आपको बचने की आवश्यकता है, अजनबी पर भरोसा बिल्कुल न करें, शरीर में कमजोरी बनी रहेगी।

               🌹राधे राधे🌹
     - हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने