राजगढ़ - मिर्ज़ापुर
स्थानीय क्षेत्र विकास खण्ड राजगढ़ के प्राचीन हनुमान मंदिर ददरा हिनौता में दिनांक 8 अक्टूबर 2020, दिन गुरुवार को प्रातः देश के युवाओं में गत 36 वर्षों से लगातार सेवा सुरक्षा व संस्कारों का बलवती करने वाली युवा शक्ति - बजरंग दल के 36वें स्थापना दिवस पर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से भजन - कीर्तन व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया व लोगों में प्रसाद वितरण किया गया।
इस शुभ अवसर पर मंदिर के पुजारी जी के द्वारा शंख नाद व श्री सर्वेश शुक्ला जी (जिला मठ मंदिर प्रमुख ), श्री विवेक पाण्डेय जी (जिला सुरक्षा प्रमुख ), के द्वारा आराध्य प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बजरंग दल संयोजक श्री भूपेन्द्र कुमार, द्वै सह संयोजक श्री राहुल दुबे, श्री प्रवेश अग्रहरि, ग्राम खोराडीह ग्राम
संयोजक श्री अभिषेक कुमार व नवीन कार्यकर्त्ता श्री रोहित अग्रहरि, श्री अरुण, कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री नन्दलाल जी व समस्त बजरंग दल कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।
Tags:
न्यूज