निजी हास्पिटल के चिकित्सक की कोरोना से मृत्य, चाहने वालों में शोक की लहर

राबर्ट्सगंज-सोनभद्र :

नगर के निजी ट्रामा सेंटर  हास्पिटल के डॉक्टर अमित की कोरोना से मृत्य हो गई। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर निवासी डॉक्टर अमित अपने परिवार के साथ राबर्ट्सगंज के इंद्रपुरी कालोनी में रह रहे थे। कुछ दिन पूर्व डॉक्टर अमित की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिले में डॉक्टरों ने हर सम्भव प्रयास किया, लेकिन हालत न सुधरते देखकर उन्हें लखनऊ में भर्ती करवाया गया लेकिन मंगलवार की रात्रि में डॉक्टर अमित की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। बता दें कि डॉक्टर अमित 2017 में शादी किए थे तथा उनकी दो साल की एक बच्ची भी है। डॉक्टर अमित काफ़ी मिलनसार व्यक्ति थे वहीं डॉक्टर अमित के मृत्यु की सूचना से उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने