तहसीलदार व लेखपाल ने पुलिस बल के साथ करायी जमीन की नापी, अतिक्रमणकारी को दिया हिदायत

करमा  - सोनभद्र 

स्थानीय थाना क्षेत्र के कसयां खुर्द में आज एक बार फिर तहसीलदार तनुजा निगम और क्षेत्रीय लेखपाल अल्का विश्वकर्मा ने दूसरी बार स्थानीय पुलिस के साथ नापी कराया।
सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोग कसयां खुर्द के जमींदार राजेश मिश्र के खाता न० 6 के जमीन में भैस रखकर कब्जा कर रहे थे। आज सदर तहसीलदार तनुजा निगम व क्षेत्रीय लेखपाल अल्का विश्वकर्मा ने पुलिस बल के साथ जमीन की नापी करते हुए बांस बल्लियों से घेराबन्दी कराया तथा उक्त जमीन पर भैंस रखने वालों को मना किया गया। 
मौके पर उपस्थित लोगों में स्थानीय थाना के एसआई जय हिन्द यादव व सिपाही ओमप्रकाश यादव, महिला आरक्षी शकुंतला व भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने