आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
11/10/2020
पञ्चाङ्ग
अधिक आश्विन कृष्ण पक्ष 09 रविवार :
तिथि : नवमी दिन 12:18 तक
नक्षत्र : पुष्य रात्रि 09:12 तक
योग : सिद्ध रात्रि 08:02 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:13 बजे
सूर्यास्त - शायं 05:47 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : चित्रा तिथि 8 शनिवार रात्रि 04:05 (10 अक्टूबर) से
तिथि 08 शनिवार दिन 01:46 तक (24 अक्टूबर) तक
सूर्य नक्षत्र संक्रांति फल : खण्डवृष्टि योग
दिशाशूल - पश्चिम
राहुकाल वास - उत्तर
मूल विचार : रेवती/अश्विनी-
तिथि 15 गुरुवार रात्रि शेष 06:02 से
तिथि 03 रविवार दिन 11:11 तक
श्लेषा/मघा-
तिथि 09 रविवार रात्रि 09:12 से
तिथि 11 मंगलवार रात्रि 08:02 तक
पंचक विचार : नहीं
भद्रा : रात्रि 11:51 से
पर्व-मुहूर्त : सर्वार्थसिद्धि योग, रोग मुक्त स्नान मुहूर्त।
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
परिवार में लोगों के साथ तालमेल रखने में कठिनाई महसूस हो सकती है, काम का दबाव आपके चेहरे पर साफ दिखाई देगा, आज का दिन सामान्य फलदाई रहेगा, मन में किसी महत्वपूर्ण कार्य को लेकर दुविधा बनी रह सकती है, अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास करेंगे।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
सुबह से ही सकारात्मक ऊर्जा और ताजगी से युक्त रहेंगे, आपके भाग्य के सितारे आज बुलंद होने वाले हैं, उच्च शिक्षा में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, मित्र और परिजन आपके ज्ञान और अनुभव से प्रभावित रहेंगे, नई नौकरी के लिए किए गए प्रयास लाभकारी सिद्ध होने वाले हैं।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
आपके व्यवहार में चंचलता देखने को मिलेगी, घर पर मन नहीं लग सकता, कहीं बाहर घूमने जाने की इच्छा होगी, दांपत्य जीवन में परस्पर सम्मान में कमी ना आने दे, बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा, किसी परिजन की सेवा करनी पड़ सकती है, बिना मांगे किसी को राय देने से आज बचें।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
नया व्यापार शुरू करने के लिए आज का दिन बड़ा ही अनुकूल होने वाला है, जीवन साथी के प्रति आपका प्रेम भाव दांपत्य जीवन में उमंग भर देगा, विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति गंभीर रहेंगे, आज आपका दिन हर दृष्टिकोण से बहुत ही अच्छा रहने वाला है, आपका आत्मविश्वास आज बढ़ा रहेगा।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
सेहत को ले करके आपको आज सतर्क रहने की आवश्यकता है.,किसी को नीचा दिखाने से बचें, आपको सड़क पर चलते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन विशेष रूप से करना चाहिए, दूसरों की भावनाओं की कदर करें, आज शरीर में सुस्ती बनी रह सकती है, अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें वरना बने हुए काम बिगड़ सकते।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
टीम वर्क की भावना के कारण आपके सभी कार्य आसानी से बन जाएंगे, नए व्यापारिक प्रोजेक्ट मिलने से मन में उत्साह भरा रहेगा, नए प्रेम संबंधों के विकसित होने के लिए आज का दिन बहुत ही उत्तम है, किसी पुराने मित्र से आज मिलना हो सकता है।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
आप अति आत्मविश्वास के कारण आप लोग आप लाभ के अन्य अवसरों की उपेक्षा कर सकते हैं, पिता की आज्ञा का पालन करें, पारिवारिक जिम्मेदारियों का दबाव बना रह सकता है, अधूरे कार्यों को आज पूरा कर लेना हितकर होगा।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
शाम के समय जीवन साथी के साथ खरीदारी करने के लिए जा सकते हैं, आध्यात्मिक प्रवचन और सत्संग में रुचि बढ़ेगी, आपके कौशल की आज प्रशंसा भी होगी, मानसिक रूप से चुनौतियों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे, माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, आपके कौशल की आज प्रशंसा भी हो सकती है।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
अजनबीयों के साथ अपना व्यवहार संतुलित रखें, बुखार और सिरदर्द की समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर लें, बच्चों के ऊपर बहुत सारा धन खर्च होने का योग बन रहा है, झूठे वादे करने से बचें, कारोबार में लाभ की कमी हो सकती है।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
जीवन साथी आपका उत्साहवर्धन और प्रशंसा करेगा, अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने का प्रयास करेंगे, कारोबार की उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा, नई तकनीक और विद्या सीखने के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है, परीक्षा में अपेक्षित सफलता मिलने के योग भी बन रहे हैं।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
सकारात्मक सोच रखें, अपने दृष्टिकोण में किसी भी छोटी बात को अनदेखा न करें वरना बहुत बड़ी गलती हो सकती है, युवकों को नौकरी की चिंता बनी रहेगी, मेहनत का सकारात्मक परिणाम मिलने वाला है।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
आज नए संबंध बनाने में जल्दबाजी न करें, व्यवसाय की यात्रा होने का योग बन रहा है, दिनचर्या असंतुलित होने के कारण अपच- गैस इत्यादि की समस्या बन सकती है, पुराने मित्र आपको कुछ अच्छी सलाह दे सकते हैं, नए प्रेम संबंधों को लेकर काफी भावुक हो सकते हैं, अपनी गलतियों को बार-बार दोहराने से बचें।
नोट -:
कुण्डली बनवाने/मिलाने, दुर्गा सप्तशती पाठ, श्री मद्भागवत महापुराण कथा इत्यादि किसी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान के लिए सम्पर्क करें।
आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी"
चलित दुरभाष 7007349103
व्हाट्सएप 9936021317
🌹 राधे राधे🌹
Tags:
राशिफल