राबर्ट्सगंज - सोनभद्र :
कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने मवेशीयों से लोड एक ट्रक बरामद किया है।
बता दें कि उपनिरीक्षक नरेंद्र राय आपने टीम के साथ रात्रि में गश्त के लिए लोढ़ी टोल प्लाजा के पास पहुंचे ही थे कि तभी सूचना मिली कि एक ट्रक 11 भैस व एक भैसा लेकर रावर्ट्सगंज से चोपन की तरफ की तरफ जा रही है, सुचना पाकर उपनिरीक्षक ने अपनी टीम के साथ ट्रक को रोककर पूछताछ करते हुए जांच किया तो सुचना सत्य थी, पुलिस ने मवेशीयों को अपने कब्जे में लेकर चालक को संबंधित धारा में चालान कर दिया।
जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज़