विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट मुख्यालय सोनभद्र की मासिक बैठक संपन्न

विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट मुख्यालय सोनभद्र की मासिक बैठक संपन्न

सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)
ट्रस्ट की मासिक बैठक प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार के क्रम में दिनांक 10दिसंबर 2023 दिन रविवार विश्वकर्मा दिवस को आदि देव श्री विश्वकर्मा धर्मशाला, विश्वकर्मा नगरम् रावर्टसगंज सोनभद्र में संरक्षक इंजीनियर श्रीनाथ प्रसाद विश्वकर्मा , इंजीनियर सुद्धू प्रसाद विश्वकर्मा एवं श्री शंभू नाथ विश्वकर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति एवं अध्यक्ष श्री सुदामा विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
 बैठक में एजेंडावार विचार विमर्श एवं निर्णय निम्नवत् रहा।
1. कार्यक्रम का शुभारंभ श्री मद् विश्वकर्मा महापुराण के तृतीय अध्याय के श्रवण, जिसमें भगवान विश्वकर्मा जी द्वारा ब्रह्मांड निर्माण हेतु ब्रह्म, विष्णु एवं महेश को अपने स्थूल शरीर से सृजित कर सृष्टि रचना का वर्णन विश्वकर्मा वी . के. शर्मा द्वारा किया गया। तत्पश्चात विश्वकर्मा पूजन एवं विश्वकर्मा  आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 
2. ट्रस्ट द्वारा वर्ष में कराए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे -
स्थापना दिवस 6फरवरी पर कंबल वितरण,
अवतरण दिवस वार्षिकोत्सव समारोह, होली मिलन समारोह, शैक्षिक सत्र के शुभारंभ पर  पुस्तक वितरण, वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्वतंत्रता दिवस समारोह, विश्वकर्मा पूजनोत्सव  एवं भ्रमण कार्यक्रम , योग शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम, विश्वकर्मा संस्कृति विकास कार्यक्रम, विश्वकर्मा सामाजिक कल्याण कार्यक्रम हेतु कार्यक्रम निदेशक एवं कार्यक्रम सह निदेशक का चयन, जिनके मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम संपादित कराये जाएंगे किया गया।
3. ट्रस्ट के आजीवन सदस्यता में वृद्धि पर विचार- विमर्श के पश्चात निर्णय लिया गया कि सभी पदाधिकारी अधिक से अधिक संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोगों को ट्रस्ट से जोड़े।
4. धर्मशाला प्रांगण में इंटरलॉकिंग लगाने, सोलर पैनल लाइट एवं रोड निर्माण के कार्य पर विचार विमर्श, के पश्चात माननीय जनप्रतिनिधियों से वार्ता के उपरांत पत्र लिखा गया।
5. ट्रस्ट के पंचम वार्षिक समारोह "विश्वकर्मा अवतरण दिवस प्रतिभा एवं गौरव सम्मान समारोह 2024" के आयोजन की रूपरेखा पर विचार विमर्श के पश्चात निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम भव्यतम रूप में मनाया जायेगा।
6. समस्त सम्मानित सदस्यों से वार्षिक अभिदान 2024, अंशदाता विश्वकर्मा रत्न सदस्यों से अंशदान, जमा कराए जाने के क्रम में सभी से अपील की गई तथा कुछ लोगों ने तत्काल जमा किया ।
7. धर्मशाला सभागार में अपनी स्वेच्छा से अतिथियों हेतु वीआईपी कुर्सी दान करने हेतु श्री रामबृक्ष विश्वकर्मा जी ने वचन दिया।
8. प्रत्येक वर्ष ट्रस्ट के स्थापना दिवस 6फरवरी पर पांच अदद् कंबल श्री राजकुमार विश्वकर्मा जी द्वारा देने का बचन दिया गया।
9. विश्वकर्मा प्रतिभा सम्मान हेतु विश्वकर्मा समाज के हाईस्कूल एवं इंटर में 90% के ऊपर आने वाले, प्रतियोगी परीक्षाओं नीट, आइआइटी  इत्यादि में चयनित, उच्च सेवा में पदस्थापित छात्र-छात्राओं की सूची बनाकर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया, जिस हेतु श्री राम निवास शर्मा जी को निदेशक, एवं श्री गुलाबचंद जी को सह निदेशक नियुक्त किया गया।
10. विश्वकर्मा समाज के पौरहित्य का कार्य करने वाले विश्वकर्मा आचार्य को सम्मानित करने हेतु श्री महेंद्र विश्वकर्मा जी को निदेशक एवं इंजीनियर वीके शर्मा को सह निदेशक नियुक्त किया गया।
11. अन्य कार्यक्रमों हेतु तथा  अवतरण दिवस पर विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु अध्यक्ष श्री सुदामा विश्वकर्मा, इंजीनियर श्री नाथ प्रसाद विश्वकर्मा, इंजीनियर वी.के .शर्मा , श्री राजकुमार विश्वकर्मा को अधिकृत किया गया कि वे विचारों परांत कार्यों की जिम्मेदारी सदस्यों को सौंपे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंजीनियर श्री नाथ प्रसाद विश्वकर्मा,इंजीनियर सुधु प्रसाद विश्वकर्मा ,श्री शंभू नाथ विश्वकर्मा, श्री महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ,श्री जवाहर विश्वकर्मा, डॉक्टर दिनेश विश्वकर्मा ,श्री रामनिवास शर्मा ,श्री सुरेंद्र विश्वकर्मा , श्री राम नरेश विश्वकर्मा, श्री देवी प्रसाद विश्वकर्मा, श्री राजेश विश्वकर्मा बरकरा, एडवोकेट विजय विश्वकर्मा,श्री गुलाब चंद विश्वकर्मा सहित अन्य विश्वकर्मा बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्वकर्मा वी .के . शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष श्री सुदामा विश्वकर्मा जी द्वारा किया गया।

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। WhatsApp No. 9935694130

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने