इंस्पायर डांस स्टूडियो मे समर कैंप 2025 का हुआ समापन
जोधपुर : (रिपोर्टर प्रमोद गौड़ )
इंस्पायर डांस स्टूडियो पावटा जोधपुर मे चल रहे समर कैंप 2025 का आज भव्य समापन हुआ। बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित इस कैंप ने इस वर्ष भी बच्चों ने डांस, जिम्नास्टिक, गेम्स, हैंडराइटिंग इम्प्रूवमेंट, इंग्लिश के लिये बच्चों के फोनिक्स साउंड और ड्राइंग, कैलिग्राफी, ज़ुम्बा, जैसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
समापन समारोह में बच्चों की प्रस्तुतियों का आनन्द लिया l
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और गिफ्ट हैम्पर देकर सम्मानित किया गया।
डायरेक्टर प्रदीप गौड़ ने कहा – “बच्चों की मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी सफलता है।”
समर कैंप मे सभी का सहयोग रहा :- प्रमोद गौड़, लक्षित,
जय, नंदनी, भरत आदि l