“श्रृंगार कृष्ण भगवान की 16 कलाओं में से एक विशिष्ट कला है, जो भारतीय संस्कृति का सौंदर्य है - डॉ. भरत शर्मा”
इन्दौर :
देश भर के विभिन्न प्रदेशों से आए अपनी कला में सिद्धहस्त ब्यूटिशन के लिए उन्नति सिंह और फ़ीनिक्स ग्रुप द्वारा आयोजित *नैशनल आर्टिस्ट चैंपियनशिप 2025* का समारोहपूर्वक उद्घाटन इंदौर शहर के फीनिक्स सिटाडेल मॉल में आयोजित किया गया, उक्त अवसर पर बतौर विशेष अतिथि पधारे संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार सदस्य, डॉक्टर भरत शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर एक प्रसाधक/प्रसाधिका का विशेष गुण निहित होता है, बिना सौंदर्य की कल्पना कर हम अपने ईश्वर के स्वरूप की व्याख्या भी नहीं कर सकते।यह सौंदर्य की कला ही हमारे व्यक्तित्व को निखारने का काम करती है,और हर व्यक्ति का दायित्व होना चाहिए कि वह इस कला व साधना का उपयोग कर अपने व्यक्तित्व से अवांछित अवगुण और अवसाद को निकाल निश्छल सौंदर्यता से व्यक्तित्व का श्रृंगार कर अपने समाज और राष्ट्र को गौरवान्वित करें।
राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व पूजन से की गई और सभी अतिथियों द्वारा ताम्रकलश में भरे पानी से पौधों को जल अर्पण कर नवाचार किया। देश भर से पधारे विशेष अतिथियों का सम्मान आयोजक प्रसिद्ध ब्यूटिशन उन्नत सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष तौर से पधारे देश विदेश के वरिष्ठ ब्यूटिशन के अलावा ब्यूटी एंड वेडनस सेक्टर स्किल काउंसिल इंडिया के सदस्य मोनिका बहल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आईएएस स्मिता भारद्वाज, जेल अधीक्षक अलका सोनकर, पुणे से अक्षय पूरे, वरिष्ठ साहित्यकार सीमा जेराजनी, डॉ जाह्नवी, सरबजीत अरोड़ा, श्वेता अरोड़ा, निलेश सेन व देश के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।