डी एम से मिले प्रा. शिक्षक संघ के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष रवींद्र नाथ चौधरी

डी एम से मिले प्रा. शिक्षक संघ के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष रवींद्र नाथ चौधरी

(बुके, अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित)

गुरमा, सोनभद्र : 
 
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा सोनभद्र के जिलाध्यक्ष आदरणीय रवींद्र नाथ चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को माननीय जिलाधिकारी महोदय से एक शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को बुके, अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रतिनिधि मंडल ने जनपद में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षा विभाग की तमाम समस्याओं जैसे जर्जर भवन, पेय जल समस्या, आवागमन, महिला शिक्षकों की सुरक्षा, एरियर भुगतान आदि का त्वरित समाधान करने का अपील किया, जिस पर माननीय जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि आप लोगों की हर समस्या का समाधान जनपद स्तर से कर दिया जाएगा, जो कि जनपद के शिक्षकों के लिए गौरव की बात है। नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष रवींद्र नाथ चौधरी ने जिलाधिकारी महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रतिनिधि मंडल में प्राथमिक शिक्षक संघ के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष रवींद्र नाथ चौधरी के साथ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष राबर्ट्सगंज साधू व शिक्षक नेता महिला प्रकोष्ठ अनीता चौधरी उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने