अत्यंत दुखद : इकलौते पुत्र आंसू विश्वकर्मा की गला काटकर अज्ञात बदमाशो ने की निर्मम हत्या

अत्यंत दुखद : इकलौते पुत्र आंसू विश्वकर्मा की गला काटकर अज्ञात बदमाशो ने की निर्मम हत्या 

नियमताबाद-  चंदौली : (ब्यूरो रिपोर्ट)

इकलौते पुत्र आंसू विश्वकर्मा की गला काटकर अज्ञात बदमाशो ने निर्मम हत्या कर दी। 
          सड़क पर बैठे लोग 
सूत्रों के मुताबिक श्री राम नरेश विश्वकर्मा निवासी सरने नियमताबाद चंदौली के इकलौते पुत्र आंसू विश्वकर्मा का दिनांक 21 सितम्बर 2025 को  रात्रि लगभग  9:00 बजे बौरी नियामताबाद चंदौली से दुकान बंद करके घर जाते समय अज्ञात बदमाशो ने गला काटकर हत्या कर दी। वह अपने मां-बाप के इकलौते पुत्र तथा बहुत ही सरल स्वभाव के मिलनसार थे तथा इलेक्ट्रिकल का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। इनके छोटे- छोटे एक पुत्र और एक पुत्री थी। अब उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट तथा परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 
सोमवार की सुबह गुस्साए लोगों ने दो घंटे तक सड़क जाम किया था। एसडीएम व एस पी के आने जाम समाप्त हुआ। 
 प्रशासन से अनुरोध है कि अपराधियों को शीघ्र से शीघ्र पता कर कठोर से कठोर दंड दे अन्यथा समाज के लोग सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने