सी ओ पी का कार्य पूरा ना होने से हजारों अधिवक्ता मतदान से हो जाएंगे वंचित : राकेश शरण मिश्र

सी ओ पी का कार्य पूरा ना होने से हजारों अधिवक्ता मतदान से हो जाएंगे वंचित : राकेश शरण मिश्र

(बार कौंसिल की कार्य प्रणाली पर प्रत्याशी राकेश शरण मिश्र ने उठाया प्रश्नचिन्ह)

(बार कौंसिल चेयरमैन से जल्द से जल्द अधिकाधिक अधिवक्ताओं को सी ओ पी जारी करने हेतु की अपील)

सोनभद्र : 
बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा समय से अधिवक्ताओं का सी ओ पी का काम पूरा ना करने के कारण मतदाता सूची में अधिकांश पात्र अधिवक्ताओं का नाम दर्ज होने से रह गया है जिसके कारण प्रदेश के कई हजार अधिवक्ता बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में अपने पसंदीदा प्रत्याशी को मत देने से वंचित रह जाएंगे।उक्त बाते बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रत्याशी एवं संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने जारी प्रेस विज्ञाप्ति में कही है। श्री मिश्र ने बार कौंसिल की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि पिछले एक साल से अधिक समय से प्रदेश के अधिवक्ताओं द्वारा  सी ओ पी जारी करने एवं नवीनीकरण करने का फार्म भरकर सी ओ पी की निर्धारित फीस के साथ बार कौंसिल में जमा किया है पर बार कौंसिल सदस्यों की उपेक्षा के कारण आज तक सी ओ पी का काम पूरा ना हो पाने के कारण प्रदेश के कई हजार अधिवक्ता जनवरी 26 में होने वाले बार काउंसिल चुनाव में मतदान नहीं कर सकेंगे। श्री मिश्र बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन एवं सचिव से अपील किया है कि जल्द से जल्द अधिकाधिक अधिवक्ताओं का सी ओ पी जारी करते हुए मतदाता सूची में उनका नाम बढ़ाने की कृपा करें जिससे बार कौंसिल चुनाव में प्रदेश के अधिक से अधिक अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग कर सकें। इसके लिए प्रदेश के अधिवक्ता आपके आभारी रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने