अधिवक्ता हितों की लड़ाई ही मेरा संकल्प : राकेश शरण मिश्र

अधिवक्ता हितों की लड़ाई ही मेरा संकल्प : राकेश शरण मिश्र 

(चुनार में अधिवक्ताओं से मिले राकेश शरण मिश्र)

(बार काउंसिल चुवीनाव को लेकर दिखाई जोश और उत्साह)
चुनार, मिर्जापुर : 
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने बुधवार को चुनार तहसील में अधिवक्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं के अधिकारों, सुविधाओं और कल्याण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की तथा अपने समर्थन में मतदान करने की अपील की।
राकेश शरण मिश्र ने कहा कि यदि अधिवक्ताओं का सहयोग उन्हें प्राप्त होता है तो वे अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा, कल्याण निधि में सुधार, और न्यायिक व्यवस्था में अधिवक्ताओं की भूमिका को मजबूत करने के लिए लगातार संघर्षरत रहेंगे।

उनकी मुलाकात के दौरान अधिवक्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। अधिवक्ताओं ने उनके समर्थन में जोशिले नारे लगाए और उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर राकेश शरण मिश्र ने पूर्व एवं वर्तमान यंग बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी भेंट की और उनसे अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।

अधिवक्ताओं ने कहा कि राकेश शरण मिश्र ने हमेशा अधिवक्ता समाज की आवाज को मजबूती से उठाया है, और इस बार भी उनका समर्थन अधिवक्ताओं के हक में एक मजबूत कदम साबित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने